×

Kanpur News: फर्जीवाड़े के खिलाफ बुजुर्ग संघ पदाधिकारी की जीत, 8 साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा!

Kanpur News: प्रमुख संतोष कुमार कुशवाहा (73) को आखिरकार आठ साल बाद न्याय की उम्मीद जगी है। उन्होंने अपनी जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी।

Avanish Kumar
Published on: 9 Feb 2025 10:53 PM IST
Kanpur Crime News
X

 Kanpur Crime News ( Pic- Social- Media)

Kanpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के व्यवस्था प्रमुख संतोष कुमार कुशवाहा (73) को आखिरकार आठ साल बाद न्याय की उम्मीद जगी है। उन्होंने अपनी जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस नेलोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संतोष कुमार का कहना है कि वह विनायकपुर, थाना रावतपुर स्थित आराजी संख्या-415 के आधे हिस्से के कानूनी मालिक हैं। लेकिन 2018 में जब उन्हें जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। 6 नवंबर 2018 को उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 13 नवंबर 2018 को एसएसपी से शिकायत की, मगर उल्टा उनके ही खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि तत्कालीन थाना प्रभारी अजय सेठ और विवेचना अधिकारी रवि त्रिपाठी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के हस्तक्षेप से उन्हें राहत मिली, लेकिन पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल बने रहे।उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े में एक संगठित गिरोह शामिल है, जिसमें ज्योति बेन मेहता, विनय मेहता, भगवानदीन कुशवाहा, अभिषेक उर्फ अनिवेश कुशवाहा, अवध नारायण तिवारी और अन्नू तिवारी शामिल हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश की अनदेखी करते हुए उनके मकान की कुर्की कर चाबी भूमाफियाओं को सौंप दी गई थी। थक-हारकर उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी रावतपुर का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर होगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story