×

Kanpur News: एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक से ही घर ले गए बच्ची के शव को, वीडियो हुआ वायरल

Kanpur News: करंट उतरने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। बच्ची को पंप के पास पड़ा देख परिजन आनन-फानन में उसे कल्याणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Anup Panday
Published on: 29 July 2023 11:41 AM IST

Kanpur News: कल्याणपुर सीएचसी में एंबुलेंस नहीं मिलने पर बच्ची का शव बाइक से घर ले गए। परिजनों का शव ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘Newstrack’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

गंभीरपुर गांव का मामला

पनकी के गंभीरपुर गांव निवासी आरपी तिवारी बिजली विभाग से रिटायर हैं। पिता ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी आराध्या(6)इलाके के पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। सुबह वह सबमर्सिबल पंप खोलकर नहा रही थी। तभी पावर बॉक्स को बंद करते समय करंट उतरने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। बच्ची को पंप के पास पड़ा देख परिजन आनन-फानन में उसे कल्याणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

एंबुलेंस न मिलने से बच्ची का शव बाइक से ले गए

डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजन काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। लेकीन कोई एंबुलेंस नहीं आई। कुछ देर होने पर परिजन सीएचसी से बच्ची का शव बाइक से ही घर लेकर चले गए। वहीं खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हैलट में भी दिखी है ऐसी लापरवाही

2018 जुलाई में बेटी की मौत के बाद पति-पत्नी रो रहे थे, तभी वार्डब्वाय आकर शव को बाहर कर दिया। पिता ने एम्बूलेंस की मांग की तो कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर यह व्यवस्था मौजूद नहीं। पूरे तीन घंटे तक वो बेटी के शव को लेकर इधर-उधर घुमता रहा पर सरकारी सुविधा नहीं मिलने पर वो शव को लेकर पैदल ही अपने घर की तरफ कदम बढ़ा दिए।

यह कोई पहली घटना नहीं है। आसपास क्षेत्रों में पहले भी यह घटना हो चुकी है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने देख रही है जहां परिजन शव को ले जाने के लिए अस्पताल में भटकते रहते हैं। लेकिन कोई सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ नहीं मिलता है।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story