Kanpur News: मुंडन संस्कार में जा रही मां बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

Kanpur News: थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत हुई है। हादसे की जानकारी परिजनों के दे दी गई है।

Anup Pandey
Published on: 5 Nov 2023 9:33 PM IST
Road Accident In Kanpur
X

Road Accident In Kanpur

Kanpur News: मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रही मां-बेटी को गुजैनी हाईवे पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए जाम लग गयी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मामला गुजैनी हाईवे का

कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र ढूढा देव गांव निवासी किसान लालजी ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी (42), एक वर्षीय बेटी मारिया और दो बेटे शिवा व काशी है। रविवार को पतरसा स्थित रिश्तेदार मुन्नो के घर में मुंडन संस्कार समारोह था। जिसमें लालजी पत्नी सीमा, तीनों बच्चे व भतीजे अजीत के साथ शामिल होने जा रहे थे।समारोह में शामिल होने से पहले वह सीमा के साथ उसकी छोटी बहन लक्ष्मी के घर जाने के लिए गुजैनी हाईवे पर उतरे। इसके बाद वह रोड पार करते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सीमा और उनकी बेटी मारिया को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। गुजैनी पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत हुई है। हादसे की जानकारी परिजनों के दे दी गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ओवरब्रिज से पार करती तो बच सकती थी जान

गुजैनी हाईवे पर बने अवैध कटों से रविदासपुरम, तात्याटोपे नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा जाने वाले लोग अक्सर यहां से होकर गुजरते थे। जिससे गुजैनी हाईवे पर आएदिन हादसे होते रहते थे। हादसों की रोकथाम के लिए एनएचएआई ने हाईवे पर अवैध कट बंद करने के साथ ही सड़क पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था।

जल्दबाजी में हुआ हादसा

समय बचाने के लिए जान हथेली में रख कर डिवाइडर पार करने के लिए महिला बच्ची के साथ खड़ी थी। लेकीन ये जल्दी उसके लिए भारी पड़ गई। वहीं, हादसे वाली जगह पर अवैध वाहन हमेशा खड़े रहते है। जिससे सड़क पर वाहनों से उतरने वाली सवारी को खड़े होने की जगह तक नहीं मिलती है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story