TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, शाजिश की आशंका, IB की जांच जारी

Kanpur News: हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। जिससे कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

Anup Pandey
Published on: 17 Aug 2024 7:59 AM IST (Updated on: 17 Aug 2024 11:25 AM IST)
Kanpur News
X

Kanpur News (Pic: Newstrack)

Kanpur News: भोर सुबह होने से पहले कानपुर शहर में ट्रेन हादसा देखने को मिला। ये हादसा करीब तीन बजे के आस पास हुआ। जहां साबरमती एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन के पहले पटरी से उतर गई। जिसमें 22 डिब्बे डिरेल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर (19168) वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए तो वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेल प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर चाय व पानी की व्यवस्था की और यात्रियों को बसों, अन्य सड़क वाहनों एवं एक विशेष मेमू ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन का भी प्रबंध किया जा रहा है जो कि आगे गंतव्य तक इन सभी यात्रियों को लेकर जाएगी।

रेल मंत्री का बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई।यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के जीएम ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि हादसा किसी भारी चीज के टकराने से ही हुआ है। हालांकि मौके पर कोई ऐसी चीज मिली नहीं है। हादसे में पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप भी दूर जा गिरी।


बोल्डर टकराने से हुआ हादसा

हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। जिससे कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं घायलों के लिए बसें और एम्बुलेंस बुला ली गई हैं। स्टेशन आगे होने के कारण ट्रेन धीमी थी। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ट्रेन धीमी होने के कारण हम लोग बच गए। बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुजैनी झांसी लाइन अंडर पास से भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ड्राइवर के अनुसार बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में ट्रैक क्लियर कर दिया जाएगा।


मामले की जांच जारी

हादसे के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की। पटरी पर एक टुकड़ा ट्रैक का मिला है। माना जा रहा है कि इसी वजह से हादसा हुआ है। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। साथ ही क्रेन और बुलडोजर से आस-पास के रास्तों को साफ कराया जा रहा है। जिससे मौके पर बस पहुंच सके। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी से लेकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं दोनों विभागों के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चल सकेगा।

गाड़ियों का रद्दीकरण और मार्ग परिवर्तन

रद्दीकरण-

(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24

(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24

(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24

(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24

(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24

(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

मार्ग परिवर्तन -

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी. (2) 22537 (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी. (3) 20104 (गोरखपुर-लो. तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.


रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज- 0532-2408128 0532-2407353
  • कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर- 054422200097
  • इटावा- 7525001249
  • टुंडला- 7392959702
  • अहमदाबाद- 07922113977
  • बनारस सिटी- 8303994411
  • गोरखपुर- 0551-2208088


\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story