TRENDING TAGS :
Kanpur News: वीर बलिदानियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा ने किया कानपुर भ्रमण
Kanpur News: वीर भूमि झांसी से 30 सितंबर को प्रारंभ हुई बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा ने कानपुर महानगर में 5 अक्टूबर गुरुवार को भ्रमण किया। अनुशासित बजरंगी पंक्तिबद्ध वाहनों से रावतपुर से हैलट होते हुए बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सभा स्थल पहुंचे।
Kanpur News: सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बलिदान हुए लाखों वीर बलिदानी जिनके शौर्य, जिनके सतत प्रयास और संघर्ष के कारण ही आज श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। सनातन संस्कृति पुष्पित पल्लवित हो रही है। हमारे पूर्वजों के शौर्य तथा बलिदान के कारण ही आज हम हिन्दू हैं। हमारी संस्कृति सुरक्षित है। मुगलों अंग्रेजो से लोहा लेने वाले पूर्वजों की शौर्य गाथा आज की युवा पीढ़ी को भी पता हो।
युवाओं में भी हो शौर्य का जागरण
पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनसे प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र रक्षा हेतु सर्वस्व समर्पण के भाव का जागरण हो,स्वावलंबी स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त संस्कारित युवाशक्ति का निर्माण हो। यहीं शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य है।
30 सितंबर को प्रारंभ हुई शौर्य जागरण यात्रा
वीर भूमि झांसी से 30 सितंबर को प्रारंभ हुई बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा ने कानपुर महानगर में 5 अक्टूबर गुरुवार को भ्रमण किया। प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज, प्रांत सह संयोजक अमरनाथ तथा शुभम कौशिक, यात्रा संयोजक नरेश तोमर के नेतृत्व में बिठूर के नानाराव पार्क से प्रातः शुरू होकर कोठारी चौराहा नवशील धाम गुरुदेव पैलेस पर पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। अनुशासित बजरंगी पंक्तिबद्ध वाहनों से रावतपुर से हैलट होते हुए बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सभा स्थल पहुंचे।
सभा का श्रीगणेश अखिल भारतीय सन्त समिति के महामंत्री पूज्य जितेंद्रानंद महाराज, पूज्य पंडोखर महाराज, पूज्य कृष्णदास महाराज, विहिप केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने प्रभु श्रीरामजानकी दरबार का पूजन अर्चन कर किया। विहिप केन्द्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव ने कहा कि युवाओं में ही बदलाव लाने की शक्ति होती है, आदि शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद इसके उदाहरण हैं। भारत युवाओं का देश है, इन युवाओं को संस्कारित स्वावलंबी संगठित स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त बनाने का उनके शौर्य को जागृत करने का कार्य बजरंग दल करता है।
हिन्दू समाज के सामने व्याप्त लव जेहाद, मतांतरण जैसी विभीषिकाओं का प्रतिकार बजरंग दल करता है। भारत में दो लाख से ज्यादा ईसाई मिशनरी हिन्दुओं को मतांतरित करने के षड्यंत्र में लिप्त हैं, ईसाई मिशनरियों का सेवा की आड़ में चाइल्ड स्मगलिंग रैकेट पूरे विश्व में कुख्यात है, इनका प्रतिकार युवा शक्ति ही करेगी। वहीं लव जेहाद के षड्यंत में फंसी हजारों बेटियों को रक्षा बजरंग दल ने की है। पूज्य जितेंद्रानंद महाराज ने कहा कि मुगलों तथा अंग्रेजों घोर षड्यंत्र रचकर हिन्दू समाज को विखंडित किया, ताकि हिन्दुओं को कमजोर किया जा सके। मंदिरों में जाने तक पर टैक्स लगाया। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के मन्दिर में आने हेतु पीले अक्षत देकर हिन्दू समाज का आह्वान किया जाएगा, यह पांच दाने पीले चावल ईसाई मिशनरियों के पांच किलो चावल पर भारी पड़ेंगे।
पूज्य पंडोखर महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि, हिन्दू समाज की चेतना जागृत हो उठी है, हिन्दू समाज की रक्षा हेतु लाखों साधु संत, बच्चे बूढ़े युवा भगिनी बन्धु बलिदान हुए हैं, हिन्दू समाज सभी हुतात्माओं को नमन करता है। प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि हिन्दुओं की सनातन संस्कृति का कभी पश्चिमी देश मजाक उड़ाया करते थे, आज हमारी सनातन धर्म संस्कृति की वैज्ञानिकता, काल गणना, परंपराओं पर इन्हीं पश्चिमी देशों में शोध हो रहे हैं। हमारे वेद पुराणों शास्त्रों में वर्णित ज्ञान से विश्व प्रभावित हो रहा, सीखने पढ़ने का प्रयास कर रहा है।
तत्पश्चात यात्रा चुन्नीगंज ग्वालटोली वीआईपी रोड मॉल रोड कैंट लाल बंगला हरजेंदर नगर, रामादेवी, गोपाल नगर, यशोदा नगर,किदवई नगर में स्थान स्थान पर स्वागत होते हुए रतनलाल शर्मा पालिका स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में सभा संपन्न हुई। विहिप कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, क्षेत्र संयोजिका दुर्गावाहिनी कल्पना दीदी, उद्योगपति मुरारीलाल अग्रवाल, विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल, प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर, सह मंत्री अभिनव दीक्षित तथा अवधेश सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक अजीत राज, विनोद तोमर, विभाग संगठन मंत्री पीयूष, जिलाध्यक्ष सन्त सिंह, अनुराग दुबे, अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, बब्बू जयसवाल, जिलामंत्री मुकेश यादव, युवराज द्विवेदी, केशव पाण्डेय, ज्ञानेंद्र गुप्ता, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत शुक्ला, बजरंग दल जिला संयोजक रौनक राय, नरेंद्र सिंह, आकाश यादव, प्रांजल द्विवेदी, विशाल बजरंगी समेत कानपुर महानगर के धर्मप्रेमी भगिनी बन्धु उपस्थित रहें।