TRENDING TAGS :
Maha Kumbh 2025: कानपुर से प्रयागराज के लिए 450 बसें और 6 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने घोषणा की है कि विशेष स्नान के दौरान कानपुर से प्रयागराज के बीच 450 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सुविधा और सुगमता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाएंगी।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। महाकुंभ के छह विशेष स्नन पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कानपुर से 450 अतिरिक्त रोडवेज बसों और 6 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस बाबत एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया है।
450 रोडवेज बसों का संचालन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने घोषणा की है कि विशेष स्नान के दौरान कानपुर से प्रयागराज के बीच 450 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सुविधा और सुगमता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाएंगी। सभी बसों की समय-सारणी और मार्गों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।
प्रयागराज के लिए छह स्पेशल ट्रेनें
कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच छह विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में चलेंगी, जिससे यात्री आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सकें। कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनें विशेष रूप से स्नान पर्वों के दिन संचालित होंगी, ताकि भीड़ को संभाला जा सके।
विशेष स्नान की तिथियां
महाकुंभ में छह प्रमुख स्नान पर्व निर्धारित किए गए हैं। ये हैं:
13 जनवरी (मकर संक्रांति)
14 जनवरी (पौष पूर्णिमा)
29 जनवरी (मौनी अमावस्या)
2 फरवरी (बसंत पंचमी)
13 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महाशिवरात्रि)
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा -
रोडवेज और रेलवे के इन विशेष इंतजामों के अलावा महाकुंभ में सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों के लिए हेल्पडेस्क और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और भीड़भाड़ से बचने के लिए समय पर पहुंचें।