×

Kanpur: तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराया, कई लोग घायल

Kanpur: घाटमपुर के पतारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल मोड़ के पास सवारियों से भरा ऑटो आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।

Anup Pandey
Published on: 14 July 2024 5:14 PM IST
kanpur news
X

कानपुर में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराया (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: जिले के घाटमपुर के पतारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल मोड़ के पास सवारियों से भरा ऑटो आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। जिसमें आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाकाई लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से घाटमपुर व पतारा सीएचसी भेजा गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सवारियों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाद ऑटो आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

हादसे में घायल सवारियां

बताया जा रहा है कि हादसे में उर्मिला, कौशलेंद्र निवासी शास्त्री नगर कानपुर, फूल्लन पुत्र शिव भजन निवासी बमुराहा, इमरान पुत्र अजीम बक्श निवासी बरिपाल, लकी पुत्र सुरेंद्र निवासी बमपुरा रेफर, शनि पुत्र रामकुमार निवासी इटर्रा है। राहगीरों ने बताया कि ऑटो की गति काफी तेज़ थी। जिससे ये हादसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ऑटो चालक ऑटो में तेज साउंड बजाकर ऑटो चलाते हैं। तेज ध्वनि होने पर इनको कुछ सुनाई नहीं देता है। और गाने के कारण ध्यान भटक जाता है। जिससे हादसे हो जाते है। वहीं ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाल लेते हैं। जिससे ऑटो अनियंत्रित हो जाती हैं।

साढ़ में ट्रैक्टर और खड़ी बाइक में टक्कर

पुलिस ने बताया कि भीतरगांव रोड गंभीरपुर गांव के सामने एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक ट्रैक्टर चालक किशोरी माजी द्वारा किसान रामप्रकाश की रोड के किनारे खड़ी को बचाने को लेकर ट्रैक्टर रोड से नीचे उतार दिया।जिससे ट्रैक्टर खाली खेत में पलट गया। चालक को कोई चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story