×

Kanpur News: तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करने में सामने से आ रही पिकअप में मारी टक्कर, चार की मौत,नौ घायल

Kanpur News: घटना के बाद लम्बा जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंची। घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा। वहीं चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Sept 2023 1:14 PM IST
dumper collided with pickup
X

dumper collided with pickup   (photo: social media )

Kanpur News: कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में अफजलपुर मोड़ के पास घाटमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने नौबस्ता की तरफ से आ रही पिकअप में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं, पिकअप में बैठी सवारी में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद लम्बा जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंची। घायलों को सीएचसी अस्पताल भेजा। वहीं चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामला बिधनू के अफजलपुर मोड़ का

घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ जा रहे डम्फर की रफ्तार चार की मौत का कारण बन गई। बिधनू के अफजलपुर मोड़ के पास डम्फर चालक ने टैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में नौबस्ता की तरफ से आ रही पिक अप में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिक अप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप में बैठी सवारियों में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है। नौ लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस को सूचना होने पर मौके पर पहुंच चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 9 घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा।

हादसे में मृतक संख्या चार

1.सादिक पुत्र मुन्ना नि0 भदरसा, घाटमपुर, कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष

2.सहनाज पत्नी सादिक नि0 उपरोक्त उम्र 45 वर्ष

3.हाजरा पत्नी बुदरतदीन नि0 घुमउपुर, सेन पश्चिम पारा उम्र 42 वर्ष

4.गोलू पुत्री तौफीक नि0 कस्बा भोगनी पुर उम्र 4 वर्ष

हादसे में नौ घायल

1.शिव देवी पत्नी जय सिंह निवासी हरंशपुर उम्र 27 वर्ष 2.अज्ञात उम्र 40 वर्ष 3.अनीस अहमद पुत्र रफीक नि0 घाटमपुर उम्र 34 वर्ष 4.नसरुद्दीन उम्र 27 वर्ष 5.कुदरत पुत्र शकील नि0 कमालपुर उम्र 44 वर्ष 6.फुकरान पुत्र अच्छन नि0 छालपुर उम्र 27 वर्ष 7.मुस्तकीम पुत्र चांदबाबू नि0 घाटमपुर उम्र 23 वर्ष

8.सदाम पुत्र छुन्ने नि0 घाटमपुर उम्र 27 वर्ष 9.शिफा पुत्री तौफीक उम्र 1.5 वर्ष

थाने से एक किलोमीटर पर हुआ हादसा

हादसा बिधनू थाना से करीब एक किलोमीटर दूरी पर हुआ। घटना की जानकारी होने पर पुलिस 10 मिनट में पहुंच गई। वहीं एंबुलेंस को सूचना कर सभी घायलों को बिधनू सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को हैलट के लिए रिफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को होने पर हैलट अस्पताल में भीड़ लग गई। बवाल के आशंका को देख पुलिस बल भी हैलट परिसर में तैनात हो गया।

हादसे के बाद लगा लम्बा जाम

डंपर व पिकअप की टक्कर के बाद घाटमपुर नौबस्ता रूट पर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल व शवों को पोस्टमॉर्टम भेज दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जेसीबी की मदद से रोड किनारे कर लगे जाम को खुलवा दिया। वहीं करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया। माल वाहन गाड़ियों पर सवारी प्रतिबंध के बाद भी माल वाहन गाड़ियों के चालक सवारी धोने का काम कर रही है। वहीं प्रशासन के आदेश के बाद भी इन गाड़ियों पर पुलिस की सख्ती नजर नहीं आ रही है। अभी कुछ माह पूर्व सांढ थाना व बीते वर्ष सचेंडी थाना अन्तर्गत हादसे में दर्जनों मौत हुई थी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story