×

Kanpur News: भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में शामिल होंगे द ग्रेट खली, देखने वालों की लगी भीड़

Kanpur News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल एक ही दिन है। पूरा भारत राम-राम की धुन में डूब चुका है। हर कोई इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने घर से मंदिरों तक भव्य आयोजन कर रहा है।

Anup Pandey
Published on: 20 Jan 2024 2:08 PM IST
kanpur news
X

भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में शामिल होंगे द ग्रेट खली (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल एक ही दिन है। पूरा भारत राम-राम की धुन में डूब चुका है। हर कोई इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने घर से मंदिरों तक भव्य आयोजन कर रहा है। तो इसी में श्री राम सेवा मिशन द्वारा सनातन यात्रा का आयोयन किया गया है। इस यात्रा में द ग्रेट खली को भी शामिल होना है। जो अब कानपुर पहुंच गए है।

रामलला मंदिर से निकली जा रही भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

रावतपुर के राम लला मन्दिर से इस भव्य यात्रा का को निकाला जा रहा है। हजारों की तादाद में भीड़ भी एकत्र हो रही है। तो वहीं इस भीड़ को देख प्रशासन ने भी अपनी पुरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए है। इसी हजारों की संख्या में श्री राम भक्त द ग्रेट खली भगवान श्री राम की शोभायात्रा में शामिल होने जा रहे है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेवा मिशन के द्वारा किया जा रहा है।

प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस शोभा यात्रा को देख सुरक्षा के पुरे इंतजाम कर लिए है। तय रूट पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। वहीं चौराहों पर ट्रैफिक को देख आने जानें का रूट भी तय कर दिया है। जिससे राहगीरों को कोई दिक्कत न हो, और वहीं वहीं यातायात सुचारू रुप से चलता रहे है।

इस है शोभा यात्रा का रूट

  1. रामलला मंदिर (प्रारम्भ), एकता चौराहा, बकरमंडी, नमक फ़ैक्ट्री चौराहा, डबल पुलिया, विजयनगर चौराहा, फजलगंज चौराहा गोविंदनगर चावला मार्किट, दीप तिराहा, सोटे बाबा हनुमान मंदिर, किदवईनगर, साइट नंबर वन, मार्बल मार्केट, साउथ एक्स मोल, बाकरगंज चौराहा, नया पुल बाबूपुरवा, टाट मिल चौराहे से दाहिने, रेल बाज़ार थाना, शिवनारायण टंडन सेतु, माल रोड नरोना चौराहा, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर चौराहे से हालसी रोड, मूलगंज चौराहा, लाट्स रोड, बॉस मंडी चौराहा, डिप्टी पड़ाव, जरीव चौकी से दाहिने, पी रोड लेनिन पार्क से बाएँ, जवाहर नगर, 80 फ़ीट रोड से दाहिने, ब्रह्मनगर से बाएँ ईदगाह, ईदगाह से हर्ष नगर, मोतीझील वाल्मिकी उपवन (समापन) होगा।
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story