बुर्का पहने महिला ने बच्चियों को खिलाएं पानी के बतासे, फिर नवजात को लेकर हुई फुर्र

Kanpur: बेकनगंज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पहले पुलिस मानने को तैयार नहीं थी। क्योंकि बच्चियों का परिवार भीख मांग कर जीवन यापन करता है।

Anup Pandey
Published on: 1 Jun 2024 12:46 PM GMT
kanpur news
X

कानपुर में नौ माह का नवजात चोरी (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: जिले के बेकनगंज थाना क्षेत्र में भीख मांग कर पैसे कमाने वाली दो बहनों के बीच से एक बुर्का पहने महिला ने बच्चा चोरी कर लिया। चोरी करने से पहले महिला ने दोनों बच्चियों को बतासे खिलाएं और बच्चा चोरी कर चुपचाप फरार हो गई। पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जहां पुलिस मुकदमा लिख सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्यवाही कर रही हैं।

प्यार करने के बहाने बच्चा किया चोरी

बेकनगंज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पहले पुलिस मानने को तैयार नहीं थी। क्योंकि बच्चियों का परिवार भीख मांग कर जीवन यापन करता है। लेकिन पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज देख दंग रह गई। सीसीटीवी चेक किए तो महिला नजर आ रही थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया गया।

रेडीमेड मार्केट में मांग दोनों बच्चियां मांग रही थी भीख

यह मार्केट बड़ी ही बेहद व्यस्त मार्केट है। टिना मार्केट निवासी ने आफताब शेख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी एक बेटी सिमी(8)और एक बेटी मिमि(5) जो बेकनगंज बाजार में 9 महीने के बेटे ईसान को साथ लेकर बेकन गंज रेडीमेड बजार में लेकर पैसा मांग रही थी। तभी एक महिला जिसको मेरी बेटी नही पहचानती है। मेरे बच्चो को साथ लेकर पानी फूलकी खिलाया। और बेटी के गोद से बेटे को प्यार दुलार करने के लिए महिला ने ले लिया और बेटी से फुसला कर लेकर फरार हो गई। बच्चियां जब रोते हुए घर आई तो घटना की जानकारी मिलने पर उस महिला की काफी तलाश किया। लेकिन नहीं मिली।

बच्चा चोरी पर पुलिस हुई एक्टिव

बच्चा चोरी की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हो गई। और परिवार को लेकर मार्केट पहुंच गई। जहां आस पास के काफी सीसीटीवी देखे जहां एक सीसीटीवी में महिला बच्चियों के साथ जाती दिख रहीं है। वो कैद हो गई। दोनों बच्चियों ने उसे पहचान लिया। महिला की 30 से 40 साल के बीच है। पुलिस ने इलाके में पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

छोटे बच्चें हो चुके हैं तांत्रिकों के शिकार

बीते कुछ माह पूर्व जिले के एक क्षेत्र में एक परिवार के संतान न होने पर एक बच्चें को तांत्रिक का शिकार बनवा दिया था। जहां तांत्रिक के कहने पर बच्चा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। वहीं कल्याणपुर के एक अस्पताल से बच्चा चोरी हुआ था। जिसमें खुलासा हुआ था कि महिला के बच्चें न होने पर परिवार वाले ताना मारते थे। जिस पर महिला ने बच्चा चोरी कर लिया था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story