TRENDING TAGS :
Kanpur News: भट्ठा मालिक के घर बीस लाख की चोरी, छत के रास्ते घर में घुसे चोर
Kanpur News: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक भट्ठा मालिक के घर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस दी।
Kanpur News: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक भट्ठा मालिक के घर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की जानकारी होते ही भीड़ एकत्र हो गई।
बीस लाख रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
परास गांव निवासी वैभव ने बताया की देर रात घर पर उनकी दादी और बहन वर्षा घर के अंदर बने कमरे में लेटे थे। बाहर बने कमरे में वैभव और बरामदे में बाबा राजेश तिवारी लेटे हुए थे। आज कमरे का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश उड़ गए। वहीं अलमारी का दरवाजा टूटा पड़ा था और लॉकर का गेट टूटा था। देर रात चोर छत के रास्ते बने जीने से घुसे चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी का गेट तोड़कर उसमें रखे लगभग आठ लाख रुपए की नगदी समेत तीन सोने की चैन, बारह अंगूठी, तीन हार, तीन जोड़ी कान के झाले, लगभग दो किलो चांदी के जेवर व सिक्के समेत लाखो के जेवरात चोरी कर ले गए है। भट्टा मालिक ने अनुसार चोर जेवर और नगदी सहित बीस लाख का माल पार कर ले गए है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल करने के लिए बुलाया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं फोरेंसिक टीम ने अलमारी और कमरे के दरवाजे के फिंगर प्रिंट लिए है। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी है।
जल्द करेंगे खुलासा
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। चोरी के खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई है।