TRENDING TAGS :
Kanpur News: घर बनाने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो चोरी हो सकता है घर पर पड़ा बिल्डिंग मेटेरियल
Kanpur News: एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोर रात को अंधेरे में चोरी करते थे। चोरी के माल को ई रिक्शा की मदद से पार कर देते थे। और बन रहे मकानों के बाहर पड़े बिल्डिंग मेटेरियल को इसी वाहन की मदद से गायब कर देते थे।
Kanpur News: घर बनवाने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो बाहर पड़ा बिल्डिंग मेटेरियल चोर चोरी कर ले जायेंगे। ऐसा ही कानपुर में चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त दक्षिण व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देश में थाना प्रभारी ने बिनगवा मौरंग मण्डी भदौरिया पेट्रोल पम्प के पास समय 06.15 बजे सुबह चोर शिवम राजपूत पुत्र सन्तोष राजपूत निवासी बिधनू, आनन्द पासवान पुत्र देवी प्रसाद, अजय कश्यप बिंगनवा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक ई-रिक्शा जिस पर लंदी हुई चोरी की सरिया बरामद हुई। गिरफ्तारी के दौरान एक चोर हिमांशू ठाकुर उर्फ बाबा फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह चोर रात को अंधेरे में चोरी करते थे। चोरी के माल को ई रिक्शा की मदद से पार कर देते थे। और बन रहे मकानों के बाहर पड़े बिल्डिंग मेटेरियल को इसी वाहन की मदद से गायब कर देते थे। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि यह सरिया बिनगवां दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर निर्माण के लिये मैदान में रखा था। वह सरिया हम लोग ई-रिक्शा पर लाद कर रात के अंधेर में चोरी करके ले जा रहे थे।
अपराध करने का तरीका
चोर घूम-घूम कर निर्माणाधीन मकानों के बाहर या एकांत में रखा मेटेरियल, सामान, सरिया इत्यादि को अपना निशाना बनाते थे। और रात के अंधेरे में ई-रिक्शा में माल लादकर चोरी कर लिया जाता था। उनको बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। चोरों ने बताया कि चोरी कर हम लोग अपने खाने पीने के शौक के साथ महंगे कपड़े पहनते है। पकड़े गए आरोपी शिवम राजपूत पुत्र सन्तोष राजपूत निवासी ग्राम औधा थाना बिधनू कानपुर नगर, आनन्द पासवान पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम बिनगंवा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष जो पहले मोबाइल लूट में जेल जा चुका है। अजय कश्यप और हिमांशू ठाकुर उर्फ बिनगंवा थाना मेन पश्चिम पारा कानपुर नगर के निवासी है।
पुलिस ने आरोपियों से 1 अदद ई रिक्शा नम्बर UP 78 IN 1497 कम्पनी SAFARI, 22 अदद सरिया,10 अदद सरिया माल बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पवन कुमार,दिनेश चन्द्र, अरुण कुमार, आफताब ने चोरों को गिरफ्तार किया है।