×

Kanpur News: चमड़ा कारोबारी के घर में सेंधमारी, 90 लाख की चोरी से इलाके में हड़कंप

Kanpur Crime News: चमड़ा कारोबारी के मकान में घुसकर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत 90 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित कारोबारी पत्नी के साथ मकान के नीचे के तल में सो रहे थे।

Avanish Kumar
Published on: 9 Feb 2025 11:29 AM IST
Kanpur Crime News
X

Kanpur Crime News ( Pic- Social- Media)

Kanpur Crime News: कानपुर के जाजमऊ में चमड़ा कारोबारी के मकान में घुसकर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत 90 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित कारोबारी पत्नी के साथ मकान के नीचे के तल में सो रहे थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर घुसते हुए कैद हुए है। चोर छत के रास्ते से अंदर आये थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर एसीपी कैंट समेत फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने छानबीन की है।

जाजमऊ के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी निवासी जावेद आलम चमड़ा कारोबारी हैं। उनकी संजय नगर में टेनरी है। जावेद अपनी पत्नी शमीम बानो के साथ रहते हैं। शमीम बानों ने बताया कि उनकी बेटी अमरीन एमरॉल्ड में रहती है। जो उनके घर में अपने बच्चों जोहा, जिलफ और नाज के साथ आती है और मकान के प्रथम तल में रहती है। शमीम बानों ने बताया कि बीते रात को बेटी अपने एमरॉल्ड वाले घर में थी। यहां पर उनके साथ पति जावेद थे। वह दोनों मकान के नीचे के तल में सो रहे थे।

तड़के करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश तीन चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर छत पर आये। इसके बाद सीढ़ी के रास्ते का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। फिर चोरों ने प्रथम तल में बने कमरे में जाकर अलमारियों को तोेड़कर एक किलो सोने के जेवर, कुछ चांदी के जेवर और ढाई लाख व अन्य सामान समेत 90 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। फिर चोर छत के रास्ते से ही भाग गये। घटना के बाद सुबह छह बजे शमीम नमाज पढ़ने के लिए प्रथम तल के कमरे में पहुंची तो अलमारियां टूटी देख उनके होश उड़ गयेे। इसके बाद उन्होंने पति को चोरी की जानकारी दी। फिर सूचना पाकर मौके पर एसीपी कैंट आरती सिंह, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचा। इसके बाद छानबीन की गई। पुलिस ने इलाके के फुटेज भी देखे हैं।वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story