×

Kanpur News: फोर्स में नियुक्ति फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के नाम हो गई हजारों की ठगी

Kanpur News: फर्जी कागजों के नाम कानपुर में पहली बार कोई ठगी नहीं हुई है। रोज साइबर के मामले सामने आ रहे है। लेकीन पढ़ा लिखा वर्ग साइबर ठगी का शिकार होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला। जहां फोर्स का नियुक्ति फिटनेस सर्टिफिकेट बनावाने के नाम पर साइबर ठग ने महिला डॉक्टर संग ठगी कर ली।

Anup Pandey
Published on: 8 Jan 2024 11:38 PM IST
Thousands were cheated in the name of getting fitness certificate for appointment in the force
X

फोर्स में नियुक्ति फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के नाम हो गई हजारों की ठगी: Photo- Social Media

Kanpur News: फर्जी कागजों के नाम कानपुर में पहली बार कोई ठगी नहीं हुई है। रोज साइबर के मामले सामने आ रहे है। लेकीन पढ़ा लिखा वर्ग साइबर ठगी का शिकार होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला। जहां फोर्स का नियुक्ति फिटनेस सर्टिफिकेट बनावाने के नाम पर साइबर ठग ने महिला डॉक्टर संग ठगी कर ली।

मैसेज आने पर हुई जानकारी

भर्ती के दौरान फोर्स में होने वाले मेडिकल की जांच को लेकर फोन पीड़ित डाक्टर के पास आया, जिसमें पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि सैकड़ों बच्चों का पैसा खाते में भेजने के नाम पर जानकारी ली, वहीं मोबाइल में मैसेज आने पर ठगी का शिकार डॉक्टर हो गई। जिस पर ठग ने 97 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़िता ने स्वरुप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

गायनी चेक, अल्ट्रासाउंड और ब्लड स्टेट

डा. रेखा शुक्ला एमराल्ड गार्डन स्वरूप नगर ने बताया कि बीते दिनों शाम को अज्ञात नंबर से काल आया।फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताया। फोन पर आरोपी ऑफिसर ने कहा कि भर्ती की इच्छुक 130 लड़कियों का टेस्ट कर फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने की बात कही। जहां डा. रेखा ने ऑफिसर की बात पर हां कह दिया। और बाद में बाद करने को कहा। जब दोबारा फोन आया तो कहा कि ऊपर से निर्देश है कि फीस सीधे एकाउंट में जायेगी हैं। फीस जमा होने के बाद आवेदकों को आपके पास भेजा जायेगा। जिस पर आरोपी ने डाक्टर से एकाउंट की डिटेल मांगी।तो डाक्टर ने एकाउंट डिटेल दे दी।

वहीं युवक ने खुद ही फार्म भरने के बहाने उनसे पेटीएम नंबर मांग लिया। जिस पर यूपीआई की मदद से 97250 रुपये ट्रांसफर करा लिये। पीड़िता के पास मैसेज आने पर उसे ठगी महसूस हुई। जिस पर डाॅक्टर ने साइबर सेल में शिकायत की। वहीं तहरीर के आधार पर स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story