×

Kanpur News: जांच से व्यापार हो रहा प्रभावित, फुटकर व्यापारी भयभीत

Kanpur News: कानपुर में चेकिंग से परेशान व्यापारियों ने आज ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों का कहना है कि जांच से व्यापार में नुकसान हो रहा है इसलिए इसे रोक दिया जाए।

Anup Pandey
Published on: 3 April 2024 10:59 PM IST (Updated on: 4 April 2024 4:15 PM IST)
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन।
X

व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन। (Pic: Newstrack)

Kanpur News: आचार संहिता के दौरान रूपये की जांच से व्यापार प्रभावित होने के कारण जाँच पर रोक लगाने की मांग को लेकर व्यापारी आज पुलिस आयुक्त से मिले और वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। वार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त ने जिलाधिकारी से बात कर नियमावली की जानकारी ली।

रुपए के साथ कागज लेकर चलें व्यापारी

पुलिस आयुक्त ने कहा कि व्यापारी रूपये के साथ कागज़ात लेकर चलें। किसी व्यापारी को अनुचित परेशान नहीं किया जाएगा और कुछ हद तक राहत भी दी जायेगी।यातायात के मामले मे डी सी पी यातायात व्यवस्था के लिए व्यापारियों के साथ बैठक होगी।


बाहर का व्यापारी आने से डर रहा

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की घोषणा के तहत आचार संहिता के दौरान रूपये की जाँच से महानगर मे व्यापार प्रभावित होने के कारण जाँच पर रोक लगाने की मांग को लेकर व्यापारी पुलिस आयुक्त से मिले। ज्ञानेश मिश्र ने पुलिस आयुक्त से कहा कि कानपुर महानगर का थोक व्यापार में 50 प्रतिशत से अधिक नगद बिक्री पर आधारित है। जबकि लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत आचार संहिता लागू होने के दौरान पिछले दिन महानगर में चौराहो पर गाड़ियों को रोककर रूपये की जाँच करने से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। व्यापार प्रभावित हो रहा है। बाहर का व्यापारी अब कानपुर आने से डर रहा है। जिससे नगद बिक्री वाला व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। जबकि कानपुर मे 13 मई को वोट पड़ेंगे अर्थात एक माह से ज़्यादा समय तक इस तरह की जांच से कानपुर का व्यापार प्रभावित रहेगा जिससे सरकार के राजस्व का भी भारी नुकसान होगा।

गाड़ियों में रूपये की जाँच शुरू

पूरे देश में रवी की फसल की कटाई चल रही है। और किसान ग़ल्ला व सब्ज़ी मंडियो मे अपना कृषि उत्पाद लेकर आना शुरू कर रहा है। इन मंडियो मे किसान व्यापारियों से नगद धनराशि ही लेता है। जो नगदी व्यापारी अपने घर से मंडी तक लेकर जाता है। और इस तरह 50 हज़ार रूपये से अधिक रुपया ले जाना मामूली बात है। जबकि भारत सरकार के आयकर के नियमानुसार एक दिन मे दो लाख रु नगद का लेन देन हो सकता है। कानपुर मे नामांकन की अधिसूचना भी अभी जारी नहीं हुई है और गाड़ियों मे रूपये की जाँच शुरू हो गई।

सौंपा गया ज्ञापन

रैण्डम जांच मे पकड़ा जाने वाला रुपया अगर किसी राजनितिक पार्टी के प्रत्याशी का साबित होता है तो उसको जाँच के दायरे मे लाया या जब्त किया जाए। लेकिन किसी व्यापारी का रुपया न पकड़ा जाए। न ही इस तरह की कोई जाँच हो। महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि महानगर के बाजारों में जाँच पूर्णतया बंद की जाए। जिससे हमारे कानपुर का व्यापार प्रभावित न हो। व्यापारियों मे भय भी समाप्त हो और सरकार को राजस्व का नुकसान भी न हो। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री राजकुमार भगतानी, युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र व युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी,युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़, वरिष्ठ मंत्री राकेश शर्मा,पवन गुप्ता,बी पी रस्तोगी,के के गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि थे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story