TRENDING TAGS :
Kanpur News: मामा ने किशोरी से की अश्लील हरकतें, बड़ी बहन और जीजा ने पकड़ा रंगेहाथों, आरोपी फरार
Kanpur News: कानपुर शहर में एक बार फिर एक रिश्तेदार ने अपनी ही मुंह बोली भांजी को हवस का शिकार बनाना चाहा। लेकीन परिवार के अन्य लोगों को इस बात की जानकारी होने पर रिश्तेदार को रंगेहाथों पकड़ लिया। वहीं आरोपी मौके से धक्का देकर फरार हो गया। पुरा मामला गोविंद नगर थाने का है।
Kanpur News: कानपुर शहर में एक बार फिर एक रिश्तेदार ने अपनी ही मुंह बोली भांजी को हवस का शिकार बनाना चाहा। लेकीन परिवार के अन्य लोगों को इस बात की जानकारी होने पर रिश्तेदार को रंगेहाथों पकड़ लिया। वहीं आरोपी मौके से धक्का देकर फरार हो गया। पुरा मामला गोविंद नगर थाने का है।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल चौकी अन्तर्गत किशोरी संग उसके दूर के मामा ने अश्लील हरकतें कर दी। जहां इन हरकतों को घर वालों को बताने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। वहीं आए दिन इन हरकतों से परेशान डरी सहमी किशोरी ने बहन व जीजा को घटना की जानकारी दी। बात सुन बहन और जीजा दंग रह गए। और फिर से इन हरकतों को देख बहन और जीजा ने मामा को रंगेहाथों पकड़ लिया।जिस पर परिजनों ने गोविंद नगर थाने में तहरीर दी।
किशोरी है नौवीं की छात्रा
इसी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। इसके एक मुंहबोले मामा घर में कभी कभी पूजा पाठ करते है। और मुंहबोले मामा नंदकिशोर अक्सर पूजा कराने और किसी बहाने से घर आते थे। वहीं मामा अश्लील वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करते थे। और मेरे शरीर को छूते थे। वहीं किशोरी से कहा कि यदि तुमने इन हरकतों को किसी को बताया तो किशोरी समेत परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद से मैं सहम गई। किसी तरह किशोरी ने हिम्मत जुटा अपनी बड़ी बहन व जीजा को यह बात बताई। यह सब बात सुन परिजन दंग रह गए।
बहन और जीजा ने रंगेहाथों पकड़ने का बनाया प्लान
23 जनवरी दोपहर नंदकिशोर दोबारा घर आया।और अश्लील हरकतें फिर से करने लगा। वहीं बड़ी बहन व जीजा ने मोबाइल कैमरे में हरकतें कैद कर आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। जहां आरोपी धक्का दे मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत गोविंद नगर पुलिस से की। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ जेल भेजा जायेगा।