×

Kanpur News: साड़ी दिलाने से मना किया तो पत्नी ने लगा ली फांसी, 4 साल पहले की थी लव मैरिज

Kanpur News: जिले में विवाहिता ने पति से फोन कर नई साड़ी की डिमांड की। जिस पर मजाक में पति ने कह दिया अभी साड़ी नहीं दिला पाएंगे। इस बात से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Anup Pandey
Published on: 4 Nov 2023 2:15 PM IST
kanpur news
X

कानपुर में विवाहिता ने लगाई फांसी (सोशल मीडिया)

Kanpur News: पति से फोन कर पत्नी बोली आज नई साड़ी लेनी है। पति ने मजाक में कह दिया अभी साड़ी नहीं दिला पाएंगे। तो साड़ी न दिलाने पर नाराज पत्नी ने फोन पर कहा फांसी लगाकर जान देने जा रही हूं। जिस पर हड़कंप मच गया। पति ने आनन-फानन पड़ोसियों को फोन कर जल्दी घर पहुंचने को कहा। तब तक महिला ने बेटे को अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया, जहां महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था और मासूम बेटा जमीन पर बैठा रो रहा था। घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

चार साल पूर्व हुई थी शादी

23 वर्षीय जोया बेगम की शादी चार वर्ष पूर्व दीनदयालपुरम तौधकपुर थाना सेन पश्चिम पारा निवासी लोडर चलाने वाले हियादत उल्ला बेग से की थी। शादी के बाद उसे ढाई वर्ष का बेटा रिहान है। जानकारी के अनुसार हिदायत उल्ला बेग की पत्नी ने अपने पति से दो दिन पहले नए कपड़े लाने को कहा था।

लोडर चलाने गया था पति

गुरुवार को पति बारादेवी में लोडर चलाने गए थे। इस दौरान पत्नी ने पति को फोन कर नए कपड़े खरीदकर लाने को कहा। इस पर उसने वेतन आने के बाद लाने की बात कही। इस बात से गुस्सा होकर उसने फांसी लगाकर जाने देने की बात कहकर फोन काट दिया। पड़ोसी के फोन पर हियादत का फोन आया जिसने घर जल्दी पहुंचने की बात कही। वह जब घर पहुंचते तब तक जोया ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वह लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना कर दी।

बेटे के सामने लगा ली फांसी

जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बच्चे के सामने उसकी सांसे थम गईं। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बेटा रो रहा था वहीं मां फांसी पर लटक रही थी। एक महिला पुलिस कर्मी ने बच्चों को गोद में उठाकर शांत कराया। इस घटना में पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। महिला के परिजनों का कहना था कि उसने परिवार से विरोध कर प्रेम विवाह किया था। परिवार को उससे कोई लेना-देना नही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story