TRENDING TAGS :
Kanpur News: युवती के परिजनों ने प्रेमी के घर की शिकायत, युवक ने प्रेमिका की कर दी हत्या
Kanpur News: आरोपी युुवक ने पुलिस से कहा कि पिता की पिटाई के बाद रास्ते में मिली युवती से मैंने कहा था कि तुम मुझसे बात न करके बहुत बुरा कर रही हो और तेरे घर वालों ने मेरी शिकायत घर पर कर दी। इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Kanpur News: सचेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में बीती 23 अप्रैल को एक युवती का शव खेत में ग्रामीणों ने देखा था। जिसकी पहचान पास के गांव की युवती के रुप में हुई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए थे। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज यानि बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी को पकड़कर हत्या का खुलासा किया है।
खेत में मिला था शव
रैपुरा गांव के निवासी काल्पनिक नाम ने बताया कि बेटी देर रात से लापता थी। वहीं, काफ़ी रात हो जानें पर घर के सभी सदस्य लौट आए थे। सुबह होते ही गांव के ग्रामीणों ने बताया तो हाथ पांव फूल गए। परिजन दौड़ कर खेत की ओर भागे। बेटी का शव देख परिजनों की चीख निकल पड़ी। युवती के चेहरे पर चोट के निशान के साथ चेहरे पर खून भी लगा हुआ था।
गला घोंटकर की गई हत्या
डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी विजय सिंह उर्फ हिम्मत सिंह निवासी रैपुरा सजेती को मुखबिर की सूचना पर कस्बा भोगनीपुर कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह गांव के ही युवती से पिछले तीन-चार साल से बात कर रहा था। लेकिन विगत कुछ दिनों से बात करना बंद कर दिया था। मेरे द्वारा काल करने पर वह मेरा फोन काट कर मुझे ब्लाक कर देती थी। वह मुझसे बात करना नहीं चाहती थी। यह बात अपने घर वालों को युवती ने बता दी। युवती के घरवालों ने मेरे घर पर मां बाप से शिकायत कर दी थी। जिसके बाद मेरे पापा ने मुझे मारा भी था। पिता की पिटाई से गुस्सा आई तो मैंने बदला लेने की ठान ली।
हत्या करने की ली ठान
पिटाई के बाद रास्ते में मिली युवती से मैंने कहा था कि तुम मुझसे बात न करके बहुत बुरा कर रही हो और तेरे घर वालों ने मेरी शिकायत घर पर कर दी। इसका अंजाम तुझे भुगतना पड़ेगा। यह बात मैंने उस युवती के घर वालों से भी कही थी कि तुमने मेरी शिकायत की है। अब देखना क्या होगा। 23 अप्रैल को मैंने अपने मोबाइल से युवती को कई काल की। उसने काल रिसीव नहीं की। एक-दो काल रिसीव करके मुझे उल्टा सीधा कहा था कि मुझे काल मत करो फिर उसने मेरा नम्बर ब्लाक कर दिया।
बंद नम्बर को किया रिचार्ज
मेरे पास अन्य मोबाइल नम्बर जो पिछले चार पांच महीने से रिचार्ज न कराने के कारण बंद था। फोन-पे के द्वारा रीचार्ज कर युवती को फोन किया। बताया कि अच्छा अब काल नहीं करेगा। लेकिन, एक बार आकर मेरी बात सुन लो और मैंने शाम करीब 07.30 बजे राजू सचान के खेत की तरफ बुलाया। मैं वहां पहले से पहुंच गया था। युवती आई तो मैंने कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती तो उसने कहा कि मैं अब आपसे बात नहीं करना चाहती। मेरे घर वाले मेरी शादी करने वाले हैं। इस लिए मुझे काल मत किया करो। जाओ नहीं तो शोर मचा दूंगी।
शोर करने पर मैंने कर दी हत्या
शोर करने पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसका गला पकड़कर वहीं गिरा दिया। उसके ऊपर बैठकर अपने हाथों से गला दबाकर जान से मार दिया। फिर मैंने अपने गमछे को उसके गले में बांधकर कस दिया कि कहीं जिन्दा तो नहीं है। वहीं, घसीटकर खेत में ही नीम के पेड़ के नीचे डालकर जंगल के रास्ते भाग गया। इसके बाद कालपी, उरई, झांसी के रास्ते सूरत गुजरात भाग गया। वहीं, कुछ दिनों पहले मैं वापस घर आ रहा था। किसी को कुछ पता नहीं चला सब ठीक है। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोगनीपुर से हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस को बताया कि वह सूरत में काम करता था। पिछले चार माह पहले ही घर आया था। फिर घटना को अंजाम देकर सूरत भाग गया था।