×

Kanpur news: चिड़िया का घोंसला देखने में मासूम तालाब में डूबा,मौत

Kanpur News :नर्वल थाना क्षेत्र में चिड़िया का घोंसला देखने गया मासूम तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई, शव तालाब में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया, जहां उसकी पहचान अंश सोनकर के रुप में हुई, वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Anup Panday
Published on: 17 July 2023 7:53 AM GMT

Kanpur News : नर्वल थाना क्षेत्र में चिड़िया का घोंसला देखने गया मासूम तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई, शव तालाब में उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया, जहां उसकी पहचान अंश सोनकर के रुप में हुई, वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शाम चार बजे से था गायब

दिनांक 16.07.23 को समय शाम 4 बजे अंश सोनकर(8) पुत्र श्री दिनेश सोनकर निवासी कस्बा नर्वल बिना बताए घर से चला गया था, काफी देर हो जाने पर परिजनों ने आस पास ढूंढने का प्रयास किया, लेकीन देर रात तक कहीं नहीं मिला, जहां परिजनों ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को थाने में जाकर सूचना दी,जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 76/23, धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर लिया था।

चिड़ियों के घोंसले देखने जाता था तालाब के पास
परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास स्थित तालाब में एक चिड़िया का घोंसला है,उसी घोसले को देखने के लिए आता-जाता था, कल भी उसी चिड़िया के घोसले को देखने के लिए गया था शायद घोंसला देखते समय पैर फिसलने से तालाब में गिर कर डूब गया होगा, वहीं मां ने बताया कि बेटा मृतक अंश कुछ मानसिक विक्षिप्त भी था।

परिजनों द्वारा बताए गए स्थान पर गई पुलिस
परिजनों द्वारा बताया गए स्थान पर तलाश की गई तो मृतक अंश सोनकर का डेड बॉडी बरामद हुआ, बेटे का शव देख परिजनों की चीख निकल पड़ी, वहीं मां बेटे का शव देख बार बार बेहोश हो जा रही थी, वहीं पुलिस ने बॉडी का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Anup Panday

Anup Panday

Next Story