TRENDING TAGS :
Kanpur News : कानपुर में सोमवार को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस...
Kanpur News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी कार्य योजना बनाकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
Kanpur News : कानपुर समुदाय में परिवार नियोजन (family planning) के प्रति जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के उददेश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर सोमवार (21 जून) को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। शासन से आदेश आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी कार्य योजना बनाकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कानपुर मंडल अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ जी.के मिश्रा ने बताया कि हर माह की 21 तारीख को सभी सीएचसी और पीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था।ओपीडी शुरू होने के बाद अब इसके आयोजन की अनुमति दे दी गई है।शासन की ओर से गर्भवती के अलावा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं तथा तीन से अधिक बच्चों वाली महिलाओं की जांच के लिए खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन शुरू किया था।
सुविधाओं को आप तक पहुंचाना हमारा दायित्व
कानपुर के सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने बताया कि समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इसके चलते ही 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। इससे संबंधित पत्र सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए 21 जून को जिले के समस्त जिला अस्पताल , 10 ब्लाकों के स्वास्थ्य केंद्र , शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सब-सेंटरों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी , साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई-पिल्स, माला-एन की गोली बांटी जाती है और कापर टी लगवाया जाता है।
आशा बहुओं के कंधे पर जिम्मेदारी
उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि प्रत्येक आशा को जिम्मेदारी दी गई है कि वह कम से कम एक महिला को प्रेरित कर अंतरा का लाभ दिलवाएं। उन्होंने बताया कि आशाएं घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के संसाधन बांटेंगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को मुंह में सही तरीके से मास्क लगाने, भीड़भाड़ से बचने व हाथों को बार बार सेनेटाइज करने के लिए भी प्रेरित करेंगी। उच्च जोखिम गर्भवस्था, नवविवाहित महिलाएं तथा ऐसी महिलाएं जिनके तीन या तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें संबंधित ब्लाकों पर लाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। लाभार्थियों को मौजूद परिवार नियोजन के संसाधनों में से अपनी इच्छा के अनुरूप संसाधनों को अपने लिए लेने की सुविधा मिलेगी।