×

Kanpur News: जाम में फंसकर महिला की मौत, पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से मांगी माफी

Kanpur News: शुक्रवार देर रात जाम में फंस कर आईआईए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उनके परिजनों से माफी मांगी है।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Shreya
Published on: 26 Jun 2021 3:06 PM IST (Updated on: 26 Jun 2021 11:06 PM IST)
Kanpur News: जाम में फंसकर महिला की मौत, पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से मांगी माफी
X

आईआईए महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात जाम में फसी एंबुलेंस समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के चलते रास्ते में ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) महिला विंग की अध्यक्ष वंदना मिश्रा (Vandana Mishra) की मौत हो गई। जिसकी जानकारी होते ही शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी किदवईनगर के ब्लॉक स्थित घर पर पहुंचे।

जहां पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने परिवार से जाम के बारे में जानकारी लेते हुए सांत्वना दी और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगते हुए कहा कि पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है।

क्या था मामला

किदवईनगर के ब्लॉक निवासी शरद मिश्रा की पत्नी वंदना मिश्रा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) महिला विंग की अध्यक्ष थी। उन्हें डेढ़ माह पहले कोरोना हुआ था। उस समय इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं, लेकिन शुक्रवार देर शाम को फिर से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। लेकिन गोविंदपुरी पुल से फजलगंज के बीच उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। करीब एक घंटे बाद उनकी गाड़ी जाम के बीच से निकल सकी। जब वह रीजेंसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण संग डीसीपी साउथ रवीना त्यागी पहुंची मृतका के घर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

ट्विटर पर मांगी माफी

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीसीपी साउथ उनके घर पहुंची और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पुलिस कमिश्नर ने मृतका के पति से जाम कहां और कितनी देर लगा। इन सबके बारे में भी जानकारी ली।

उसके बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कानपुर कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि आईआईए की अध्यक्षा बहन वन्दना मिश्रा के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story