×

Kanpur News- जेल से लेकर धान खरीद केंद्र तक का निरीक्षण, पढ़ें आज की खबरें

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश,  साधनारानी (ठाकुर) के दिशा निर्देशन में आज जिला कारागार, कानपुर देहात का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा किया गया।

Monika
Published on: 18 Feb 2021 11:03 PM IST
Kanpur News- जेल से लेकर धान खरीद केंद्र तक का निरीक्षण, पढ़ें आज की खबरें
X
सचिव, द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात का किया गया निरीक्षण

कानपुर देहात: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश, साधनारानी (ठाकुर) के दिशा निर्देशन में आज जिला कारागार, कानपुर देहात का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा किया गया। बैरक संख्या 3/4 से उपस्थित बन्दियों में बन्दी दशरथ पुत्र रामकिशन द्वारा बताया गया कि उसकी पेशी कई महीनों से नहीं हुयी है। इस संबंध में सचिव महोदया ने जेलर जिला कारागार को निर्देशित किया कि सभी बन्दियों की पेशी नियत तिथि पर कराया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

जिन बन्दियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हैं वे जेल अधीक्षक के द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दें। उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करा दिया जायेगा। महिला बैरक में क्रेच बना है, परन्तु वह अभी चालू नहीं हुआ है। सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। जिनमें से 02बन्दी पेशी पर जाना बताया गया एवं 08 बन्दी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं।

महिला बंदियों के साथ कुल 10 बच्चे

जिला कारागार, कानपुर देहात में कुल 1519 बन्दी निरूद्घ हैं। जिनमें से 1407 पुरूष, 67 महिला एवं 45 किशोर बन्दी निरूद्घ है। साथ में महिला बंदियों के साथ कुल 10 बच्चे भी हैं। साथ ही दौरान निरीक्षण उपजेलर राजेश राय से महिला बंदियों व उनके बच्चों की शिक्षा के संबंध मेें प्रश्न किये गये तो उपजेलर द्वारा बताया गया कि जो अध्यापक किशोर बन्दियों को पढ़ाने आते है वही अध्यापक 01 नये बैरक में बच्चों को भी शिक्षा गृहण कराते हैं। सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर सभी सी.सी.टी.बी कैमरे काम करते पाए गए।जेल अधीक्षक को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये बन्दियों द्वारा साफ-सफाई रखने व मास्क तथा सामाजिक दूरी पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

जनपद कानपुर देहात मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा आज 26 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्व की भॉति ही तहसील स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। समस्त उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को आवेदन पत्रों का गहनता से सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। उपहार सामग्री क्रय किये जाने की कार्यवाही ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 150 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है।

किसानों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से रसूलाबाद तहसील के समीप खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित किसानों से कहीं किसी प्रकार की अवैध वसूली के मामले में किसानों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी वही उपस्थित किसानों ने जहां अवैध वसूली के मामले से इनकार किया वही कुछ किसानों द्वारा धान न खरीदे जाने के मामले में खरीद केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाया वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित किसानों का तत्काल धान खरीदे जाने के निर्देश दिए।

अनुमति अनापत्ति 72 घंटे केे अंदर निर्गत किया जाना प्राविधानित

उ0प्र0 सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापन एवं संचालन सरलीकरण) अधिनियम 2020-के अंतर्गत जनपद में किसी भी सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाई की स्थापना के लिए अधिनियम मे दी गई सीमाओं एवं प्रावधानों के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर भू उपयोग प्रदूषण अनापत्ति श्रम विभाग लाइसेंस विद्युत कनेक्शन तथा मानचित्र स्वीकृति की अनुमति अनापत्ति 72 घंटे केे अंदर निर्गत किया जाना प्राविधानित है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र मे आवेदन के उपरांत इकाई को जिलाधिकारी कानपुर देहात के माध्यम से अभीस्वीकृति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगाा,जो कि 1000 दिवस तक प्रभावी होगा। उक्त अवधि में अधिनियम में दी गई व्यवस्था अनुसार संबंधित कोई सक्षम प्राधिकारी ततसंबंध में इकाई का निरीक्षण नही करेगा।

अभी स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन करेगा एवं समस्त अभिलेख जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में प्राप्त कराएगा। कार्यालय जिला उद्योेग केन्द्र द्वारा संबंधित विभागों से प्राप्त इकाई की अनापत्ति एवं स्वीकृति के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान किए जाएंगे

दिव्यांग फरियादी को उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल

जिलाधिकारी के जन सुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के दौरान दिव्यांग फरियादी श्रवण कुमार द्वारा 15 फरवरी 2021 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गरीब व दिव्यांग हूं ट्राई साइकिल दिला दीजिए जिस पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने जिला दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर पात्रता की जांच कराते हुए आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को दिव्यांग फरियादी को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिसमें दिव्यांग पेंशन, आवास आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राघवेंद्र प्रताप, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - मनोज सिंह

ये भी पढ़ें : जौनपुर टीबी मुक्त कराने के लिए डा अंकिता राज की सलाह, करें ये काम



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story