×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

81 साल की वृद्ध महिला ने किया नामांकन, इस पद के लिए भरा पर्चा

गांव में विकास नहीं हुआ तो 81 साल की वृद्ध महिला ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है जिसकी चारों और चर्चा है।

Shashi kant gautam
Published on: 3 April 2021 9:09 PM IST (Updated on: 3 April 2021 10:04 PM IST)
81-year-old woman nomination
X

81-year-old woman nomination: (Photo- Social Media) 

कानपुर: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है और प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी भी कर रहे हैं। लेकिन कानपुर के चौबेपुर ब्लाक में एक 81 साल की वृद्ध महिला ने सिर्फ नाली खड़ंजा बनवाने के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है और कह रहे हैं कि चुनाव सिर्फ वह इस से लड़ रही हैं।क्योंकि सभी से अपने गांव में नाली खड़ंजा बनवाने के लिए कहा कर थक गई।लेकिन उनकी बात किसी ने ना सुनी।अब वह खुद चुनाव जीतकर अपने गांव का विकास करेंगी।

किसी ने नहीं कराया विकास

कानपुर के चौबेपुर विकासखंड में विकास कार्य न होने से परेशान होकर 81 वर्षीय वृद्ध महिला रानी चौबेपुर के रुद्रपुरवैल निवासी ने शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है।और उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वह नाली का खड़ंजा का काम गांव में करवाएंगे। 81 वर्षीय वृद्ध महिला रानी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जिसके चलते आज भी गांव में सड़कों पर पानी भरा रहता है और सभी को दिक्कत होती है।


उन्होंने बताया कि उनका नाती उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर रहा था।लेकिन उन्होंने गांव के विकास के लिए चुनाव लड़ने की ठानी है।उन्होंने कहा कि सबसे कहकर थक गई लेकिन गांव में किसी ने भी नाली व खड़ंजा का काम नहीं करवाया।जब किसी ने नहीं करवाया तो चुनाव लड़ने की ठान ली है।

गांव में हो रही है चर्चा

81 साल की वृद्ध महिला रानी के चुनाव लड़ने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली सभी उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं और कह रहे हैं कि गांव में विकास कार्य किसी ने नहीं करवाया है और कई बार वृद्ध रानी गांव के कई नेताओं से भी कह चुकी हैं और किसी ने उनकी बात पर कभी ध्यान ही नहीं दिया लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने का जो कदम उठाया है उसकी हम दाद देते हैं कि इतनी उम्रदराज होने के बाद भी वह गांव में नाली व खड़ंजा लाने के लिए अब चुनाव लड़ रही हैं। नतीजा कुछ भी हो लेकिन उनकी इस हिम्मत से गांव वाले उनके साथ हैं।

रिपोर्ट-अवनीश कुमार, कानपुर



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story