TRENDING TAGS :
कानपुर: हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाले बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया गिरफ्तार
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वाला बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले जाने वाले बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया और उनके साथियों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नारायण सिंह भदौरिया की लोकेशन खोज निकाली और निष्कासित बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया उसके दो साथी गोपाल शरण चौहान और रॉकी यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को कानपुर के नौबस्ता से ही पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कानपुर लेकर आ रही है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कानपुर के बर्रा इलाके के रहने वाला मनोज सिंह बर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बर्रा, नौबस्ता, जूही, बिठूर समेत कई थानों में उसके खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या के प्रयास और सीसीटीवी कैमरे चोरी के मामले में भी वांछित है। बुधवार को हमीरपुर रोड किनारे गेस्ट हाउस में डेरी संचालक व बीजेपी दक्षिण के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। जिसमें मनोज सिंह भी शामिल होने पहुंचा था। वांछित के पहुंचने की सूचना पर नौबस्ता पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस की घेराबंदी की। मनोज सिंह को गेस्ट हाउस के बाहर ही पुलिस ने दबोचा तो जिला मंत्री नारायण सिंह के समर्थकों ने पुलिस जीप को घेर लिया और धक्कामुक्की करके उसे छुड़ा लिया। पुलिस ने जीप बढ़ाकर थाने जाने का प्रयास किया तो रोड जाम कर दी। इसी आपाधापी के बीच हिस्ट्रीशीटर को उतारकर भगा दिया गया।