TRENDING TAGS :
सवालों के घेरे में कानपुर पुलिस, बना रही थी ऐसा प्लान, वीडियो हो गया वायरल
कानपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कानपुर की काकादेव पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कानपुर की काकादेव पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। वीडियो में किस प्रकार से पूरी घटना को मजबूत करना है इसको लेकर एक पुलिसकर्मी पूरी घटनाक्रम को बयां कर रहा है और बता रहा है कि किस प्रकार से पूरी घटना में तमंचे को कैसे बरामद कराना है। वीडियो में पुलिस वाले की बात साफ तौर पर सुनाई पड़ रही है। सोशल मीडिया पर या विवादित वीडियो वायरल होने के बाद काकादेव थाने के अंतर्गत कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर से पकड़े गए तीन युवकों के ऊपर लगाए गए आरोप अब कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में आ गए हैं। आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो की पुष्टि newstrack.com नहीं करता है।
क्या है मामला
कानपुर के थाना काकादेव के अंतर्गत 17 मई की देर रात गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर से पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप लगा था कि बम व गोली चला कर विधायक के घर पर हमला किया गया है और वहीं पूरी घटना को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी मीडिया को बताया था कि उनके घर के बाहर कुछ युवकों ने बम व गोली से हमला किया था। जिन्हें आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की भी बात कहते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।
इसके बाद काकादेव पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अगले दिन जेल भेज दिया था। लेकिन आज देर शाम विधायक के घर के बाहर हुई घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें थाना काकादेव के अंतर्गत आने वाली पांडू नगर चौकी के अंदर मौजूद एक पुलिसकर्मी कट्टा बरामद कैसे कराना है। इसको लेकर बातचीत कर रहा है और यही नहीं कट्टे को कैसे बरामद कर आना है, किस जगह पर कराना है, इन सब बातों पर भी वह सामने बैठे किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। इसके साथ वीडियो में यह दिखाई पड़ रहा है कि पास में एक कट्टा रखा हुआ है। जिन्हें वह चेक करते हुए दिखाई पड़ रहा है और उसके बगल में खड़ा हुआ युवक कट्टा सही होने की बात भी कहता सुनाई पड़ रहा है।
सवालों के घेरे पुलिस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक के घर के बाहर भी घटना पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जांच के आदेश देते हुए कहा है कि एक विडियो हमारी जानकारी में आया है जिस पर अभिषेक अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) को जांच दी गई है। उनके द्वारा तत्काल जांच शुरू कर दी गई है प्रथम दृश्यता विडियो में एडिटिंग दिख रही है। इसका गहन परीक्षण किया जा रहा है।