TRENDING TAGS :
जारी है कानपुर पुलिस की मनमानी, पीड़ितों पर डाल रही समझौता करने का दबाव
प्रदेश के मुख्यमंत्री की नसीहतें कानपुर पुलिस को रास नहीं आ रही है। तभी तो पीड़ितों का मुकदमा दर्ज करने के बजाय उनपर समझौते का दबाव डाल रही है। मामला है कानपुर के कल्याणपुर थाने का जहां दीवार के विवाद में हुई मारपीट में जब घायल थाने पहुंचा तो मुकदमा लिखने के बजाय उसपर
कानपुर -प्रदेश के मुख्यमंत्री की नसीहतें कानपुर पुलिस को रास नहीं आ रही है। तभी तो पीड़ितों का मुकदमा दर्ज करने के बजाय उनपर समझौते का दबाव डाल रही है। मामला है कानपुर के कल्याणपुर थाने का जहां दीवार के विवाद में हुई मारपीट में जब घायल थाने पहुंचा तो मुकदमा लिखने के बजाय उसपर समझौता करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित पक्ष की कही भी सुनवाई नही हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
-कल्याणपुर के गूबा गार्डन में रहने वाले भूपेंद्र सिंह की पड़ोस में रहने वाले संजू चौहान से दीवार बनाने को लेकर कहासुनी हो गयी ।
-बात इतनी बढ़ी की संजू चौहान ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर भूपेंद्र के परिजनों पर धावा बोल दिया।
-संजू और उसके साथियों ने भूपेंद्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे वह काफी घायल हो गया ।
-घायल अवस्था में ही भूपेंद्र कल्याणपुर थाने पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई लेकिन उसकी बात को अनसुनी करके उसपर समझौता करने का दबाव बनाया गया ।
भूपेंद्र के मुताबिक
भूपेंद्र ने बताया कि-'मेरे पिता जालौन कोतवाली में है और हम अपनी भाभी के साथ रहते है। मेरे घर के सामने दीवाल बनी हुई है। जिसको लेकर व्यापार मंडल के संजू चौहान और उनके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट की। संजू चौहान कई सालों से हैं जबकि हम लोग दस साल पहले रहने आए थे। यह लोग हमारी तरफ गेट बनवाना चाहते थे तो हमने मना कर दिया था जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।अब पुलिस मेरा मुकदमा नहीं लिख रही है समझौता करने का दबाव डाल रही है ।
Next Story