×

बिकरू कांड: इन गाड़ियों से भागा था विकास दुबे, कानपुर पुलिस ने FB से मांगी मदद

जय बाजपेई ने बिकरू कांड के बाद विकास दुबे और उसके साथियों को फरार कराने के लिए जिन लग्जरी कारों को भेजा था उन कारों के साथ जय ने अपनी फेसबुक पर 3 फोटो पूर्व में फेसबुक पर अपलोड की थी। जिनको लेकर पुलिस ने फेसबुक कंपनी को मेल कर जानकारी मांगी है

Ashiki
Published on: 21 Jan 2021 9:38 PM IST
बिकरू कांड: इन गाड़ियों से भागा था विकास दुबे, कानपुर पुलिस ने FB से मांगी मदद
X
बिकरू कांड: इन गाड़ियों से भागा था विकास दुबे, कानपुर पुलिस ने FB से मांगी मदद

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना चौबेपुर में हुए बिकरू कांड को लगभग 6 महीने पूरे हो चुकेे है घटना से जुड़े लोग कानपुर देहात की जेल में बंद भी है लेकिन शहीद हुए पुलिस कर्मियोंं को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधिकारी कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैंं, जिसके चलते अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को लेकर पुलिस में सोशल मीडिया पर भी घटना के बाद से नजर रखेेे हुए थे। अब खजांची जय बाजपेई के ऊपर पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों को कोर्ट मेंं साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो की जानकारी के लिए कानपुर पुलिस ने फेसबुक कंपनी को मेल भेज कर बिंदुवार जानकारी मांगी है।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की गाइडलाइन: यूपी सरकार ने की जारी, बताया कैसे मनाएं राष्ट्रीय पर्व

फेसबुक पर अपलोड की थी फोटो

पुलिस सूत्रोंं से मिली जानकारी केेे अनुसार खजांची जय बाजपेई ने बिकरू कांड के बाद विकास दुबे और उसके साथियों को फरार कराने के लिए जिन लग्जरी कारों को भेजा था उन कारों के साथ जय ने अपनी फेसबुक पर 3 फोटो पूर्व में अपलोड की थी। जिनको लेकर पुलिस ने फेसबुक कंपनी को मेल कर जानकारी मांगी है कि ये फोटो जय ने कब और कहां अपलोड की हैं। वहीं चार्जशीट के साथ जय की कार की डिलीवरी लेते हुए फोटो भी शामिल की हैं। पुलिस ने तीनों कारों की एजेंसी के अधिकारी और बैंक प्रबंधन को गवाह बनाया है।सभी के खातों का स्टेटमेंट भी पुलिस ने दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें: कल लगेगा टीकाः 4.5 लाख स्वास्थ्यकर्मी हो जाएं तैयार, वैक्सीनेशन का आएगा मैसेज

गौरतलब है कि 2 व 3 जुलाई 2020 की मध्य रात्रि थाना चौबेपुर के अंतर्गत हुए बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को पुलिस ने 4 जुलाई की सुबह हिरासत में ले लिया था और लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने खजांची जय बाजपेई के ऊपर बिकरू कांड में विकास दुबे का सहयोग करने के आरोप में जेल भेज दिया था।

रिपोर्ट: अवनीश कुमार



Ashiki

Ashiki

Next Story