×

कानपुर में लगी होर्डिंग, तानाशाह किम जोंग से हुई PM मोदी की तुलना

कानपुर में एक तरफ यूपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है। वहीं शहर में व्यापारियों ने होर्डिंग लगवाई है, जिसमें लिखा है कि मोदी जी अपने मन की बात से व्यापारी को समझाए कि रेजगारी हम कहां चलाए।

priyankajoshi
Published on: 12 Oct 2017 4:12 PM IST
कानपुर में लगी होर्डिंग, तानाशाह किम जोंग से हुई PM मोदी की तुलना
X

कानपुर: कानपुर में एक तरफ यूपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है। वहीं शहर में व्यापारियों ने होर्डिंग लगवाई है, जिसमें लिखा है कि मोदी जी अपने मन की बात से व्यापारी को समझाए कि रेजगारी हम कहां चलाए।

वही प्रधानमंत्री की तुलना दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग से की हैl किम जोंग का कहना है कि मैं दुनिया को मिटा कर दम लूंगा और मोदी जी कहते है कि मैं व्यापार को मिटा कर दम लूंगा। गोविन्द नगर पुलिस ने होर्डिंग लगाते वक्त एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास बड़ी मात्रा में होर्डिंग और पोस्टर बरामद हुए हैl

एक हुआ गिरफ्तार

केंद्र सरकार द्वारा पहले नोटबंदी ,जीएसटी और फिर बढ़ती रेजगारी ने व्यापारियों का जीना हराम कर दिया है l इससे नाराज विभिन्न व्यापारी संगठनो खुदरा किराना व्यापार संघ ,साइकिल पार्ट्स मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के साथ मिलकर व्यापारी नेता राजू खन्ना ने पूरे शहर में हजारो स्थानों पर यह होर्डिंग लगवाई है l जब यह होर्डिंग गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सूरज नाम का कर्मचारी होर्डिंग लगा रहा था। तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे बड़ी मात्रा में होर्डिंग पोस्टर के साथ पकड़ लिया l

होर्डिंग में लिखा हुआ है कि 'हाय रेजगारी ने मार डाला, व्यापारियों की भूल कमल का फूल। रेजगारी का आपात काल न बैंक ले ,ना भिखारी, रेजगारी ले सिर्फ व्यापारीl'

व्यापारियों ने किया विरोध

व्यापारी राजू खन्ना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को कही भी नहीं छोड़ा है l उन्होंने व्यापारियों को ख़त्म करने की कसम खाई है। इसलिए हमने होर्डिंग और पोस्टर के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त किया है l इन्होंने पहले नोट बंदी की जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी। इसके बाद एक साल के भीतर ही जीएसटी लगा दी जिसने तो मुंह का निवाला ही छीन लिया l इसके बाद रेजगारी जिसमें 5 और 10 के सिक्के बैंक भी लेने को तैयार नहीं हैl अब इस स्थिति में हम लोग कैसे व्यापर करें। हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं हैl इसलिए मैंने और मेरे साथ कई व्यापर संघठनो ने मिलकर इसका विरोध करने का फैसला किया ताकि सरकार हमारी इन समस्याओं की तरफ ध्यान देंl

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story