TRENDING TAGS :
कानपुर यूनियन बैंक में बड़ी सेंधमारी, गैस कटर से काटे 32 लॉकर, मचा हड़कंप
कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच जब यूनियन बैंक में चोरों की सेंधमारी का खुलासा हुआ। चोरों ने बैंक के अंदर बने स्ट्रांग रूम को गैस कटर से 32 लॉकर काट दिए और लॉकर में रखे जेवरात आदि लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फ़ॉरेंसिक टीम को बुलाया।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक में हुई सेंधमारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लॉकर धारकों ने जमकर हंगामा किया। यूनियन बैंक की यशोदानगर शाखा में हुई इस चोरी मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने नौबस्ता एसओ को लाइन हाजिर किया और इन्स्पेक्टर संतोष सिंह को चार्ज दिया।
क्या है मामला?
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपति नगर स्थिति यूनियन बैंक में चोरों ने सेंधमारी की और दो दर्जन से ज्यादा लॉकर को गैस कटर से काट माल पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार (19 फरवरी) की सुबह जब यूनियन बैंक का कर्मचारी महेंद्र नाथ शर्मा ने बैंक खोली तो उनके होश उड़ गए। अंदर के सभी सीसीटीवी टूटे पड़े मिले और लॉकर रूम भी टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बैंक मैनेजर प्रणव श्रीवास्तव को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़ॉरेंसिक टीम को बुलाया। बैंक में लगा अलार्म बगल के खाली मकान में पड़ा मिला।
ये कहा एसएसपी ने
मौके पर पहुंचे एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने बताया, कि 'डॉग स्क्वायड और फ़ॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। चोर खिड़की को गैस कटर की मदद से काटकर अंदर घुसे थे। उन्होंने अंदर के सभी सीसीटीवी तोड़ दिए। इसके बाद गैस कटर की सहायता से स्ट्रांग रूम में रखे लॉकरों को काटा। मौके पर गैस कटर मिला है। लॉकर धारक भी बुलाए गए है। जल्द ही घटना से पर्दा उठाया जाएगा।'