TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अखिलेश को करारा जवाब, कह दी ये बात

Kanpur Violence Latest News: अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि श्री अखिलेश जी कार्यवाही भी होगी...

Krishna Chaudhary
Published on: 3 Jun 2022 8:34 PM IST
Kanpur Violence Latest News
X

Kanpur Violence Latest News 

Kanpur Violence Latest News: जुमे की नमाज के दिन कानपुर में अचानक भड़के साप्रदायिक उपद्रव से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। शहर में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रहते हुए भी ऐसी घटना का होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष इसे लेकर जहां योगी सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार भी इसका अपनी तरीके से जवाब दे रही है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर हिंसा को लेकर ट्वीटर पर आमने – सामने हो गए हैं।

अखिलेश का बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) को लेकर बीजेपी को घेरते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा, महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्र, मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है। उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार करना चाहिए। हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का पलटवार

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने अपने अंदाज में पलटवार करते हुए कहा कि श्री अखिलेश जी कार्यवाही भी होगी, बुलडोजर भी चलेगा, कानपुर के पत्थरबाजों व घटना को सुनियोजित करने वालों पर, आप भूल गए शायद यह योगी जी की सरकार है, यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है।

कैसे शुरू हुई हिंसा

दरअसल , भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP spokesperson Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर मुसलमानों में नाराजगी था। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद करा रहे थे। इसी को लेकर दो समुदाय आमने – सामने आ गए और फिर पथराव शुरू हो गया। बता दें कि अब तक घटना में शामिल 18 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कह चुके हैं कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story