×

Kanwar Yatra 2022: मेरठ में हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर होगी फूलों की बारिश, बुलडोजर कांवड़ हो रही तैयार

Meerut: 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार हेलीकॉप्टर से कावड़ियों के ऊपर फूलों की बारिश की जाएगी।

Sushil Kumar
Published on: 10 July 2022 6:44 PM IST
Meerut News In Hindi
X

Kanwar Yatra 2022। (Social Media) 

Meerut: 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा (kanwar yatra 2022) शुरू हो रही है। जो कि 12 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा (kanwar yatra 2022) जारी रहेगी। पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी, लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा की तैयारियों को देखते हुए शिवभक्तों में उत्साह नजर आ रहा है। इस बार 4 करोड़ तक कांवड़िये आने की पुलिस को उम्मीद है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार पहले की तरह कावड़ियों का भव्य स्वागत होगा। इसके लिए हेलीकॉप्टर से कावड़ियों के ऊपर फूलों की बारिश की जाएगी।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

इसके लिए एक तरफ पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। हरिद्वार से आने वाले कांवड़िये सकौती से जनपद में दाखिल होंगे। दूसरी तरफ व्यापारी भी दुकानों में कांवड़ का सामान रखने के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। वहीं मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में कांवड़ बनाने का काम भी जोरों से चल रहा है। खास बात यह है कि कांवड़ बनाने वाले अधिकांश मुस्लिम कारीगर हैं। मेरठ की बात करें तो यहां शिवभक्तों के ऑर्डर पर करीब 25 हजार कांवड़ तैयार कर चुके हैं। कांवड़ बनाने वाले कारीगरों की मानें तो इस बार 20 से 30 फीसदी तक कांवड़ बनाना मंहगा हुआ है। पहले जहां कांवड़ पर खर्च 15-16 हजार रुपये आता था वहीं अब वो बढ़ कर 20- 25 हजार रुपये आ रहा है। इसी तरह पहले कांवड़ मजदूरी 400 रुपये थी, अब 400-500 रुपये है। कारीगरों के अनुसार कांवड़ पांच हजार रुपये दो लाख रुपये तक की हैं।


मेरठ में बुलडोजर कांवड़ हो रहे तैयार

कांवड़ को लेकर इस बार खास बात यह है कि इस बार मेरठ में बुलडोजर कांवड़ (Bulldozer Kanwar in Meerut) तैयार हो रही है जिसको हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के कारीगर तैयार कर रहे हैं। करीब 15 फीट की यह कांवड़ 15 जुलाई तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इस कांवड़ को बनाने के लिए लकड़ियों को छीलकर बुलडोजर की तरह से कांवड़ को तैयार किया जा रहा है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story