×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा का बैनर फाड़ने को लेकर हंगामा

एक बार फिर शाहजहांपुर में आग लगाने का प्रयास किया गया। यह मामला शनिवार (15 जून) को उस समय हुआ जब दबंगो ने बैनर फाड़ने के बाद युवक को पीट दिया।

priyankajoshi
Published on: 15 July 2017 8:38 PM IST
शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा का बैनर फाड़ने को लेकर हंगामा
X

शाहजहांपुर: कांवड़ यात्रा का बैनर फाड़ने को लेकर शनिवार (15 जून) को हंगामा हुआ। यह उस समय हुआ जब दबंगो ने बैनर फाड़ने के बाद युवक को पीट दिया।

एक पक्ष के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और किसी तरह मामले को संभाला। सुबह कोई कार्रवाई न होने पर एक बार फिर से लोग भड़क गए और नारेबाजी करने लगे।

मामला धर्म से जुड़ा होने पर दोनों पक्षो मे उबाल आ गया। जिसके कारण थाना सदर बाजार के बाडूजई मोहल्ले मे भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया। वही पुलिस ने आरोपियों के घर तलाशी की, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

क्या था मामला?

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मुहल्ला बाडूजई प्रथम की धोबी वाली गली से 23 जुलाई को कावंड़ यात्रा जानी है, जिसका बैनर गली में टंगा था। आरोप है कि शुक्रवार देर रात मुहल्ले के ही रहने वाले समीर, लाला समेत सहित चार लोग वहां पर और बैनर नोचकर फेंक दिया। इस बीच गली के राकेश, सूरज और अनमोल वहां पहुंच गए। उन्होंने पूछा कि बैनर क्यों फाड़ा तो वे चारों लोग गालियां देने लगे। आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी भी कीं। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने राकेश, सूरज व अनमोल को पीट दिया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

शोर सुनकर गली के बाकि लोग आए तो आरोपी दोबारा बैनर लगाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर वहां आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। किसी ने 100 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस पहुंची तो नारेबाजी शुरू कर दी। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कानून व्यवस्था खराब होने से पहले एसपी सिटी,एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच गए। जहां आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को शांत कराया गया।

क्या बताया लोगों ने?

शनिवार सुबह भारी फोर्स के साथ आरोपी के घर दबिश दी गई लेकिन आरोपी नही मिले। वहीं मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने बताया कि शाहजहांपुर मे कभी भी इस तरह का विवाद नहीं होता है जिससे कई दो धर्मों के लोग आमने-सामने आ जाएं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने बड़े बवाल को होने से बचा लिया। क्योंकि जिस पोस्टर को फाङा गया था उसको पुलिस ने आधे घंटे के अंदर लगवा भी दिया था। अगर समय रहते आरोपियों पर कार्यवाई नही होती तो ये मामला और बढ़ सकता था। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का?

वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कावंङ यात्रा के एक पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे मामूली मारपीट की भी जानकारी हूई है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story