TRENDING TAGS :
कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी का आदेश, काट दो अशुभ गूलर के पेड़
यूपी में कांवड़ यात्रा से पहले अशुभ माने जाने वाले गूलर के पेड़ काट दिए जाएंगे। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं।
लखनऊ: यूपी में कांवड़ यात्रा से पहले अशुभ माने जाने वाले गूलर के पेड़ काट दिए जाएंगे। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिया है। यात्रा के दौरान सुगम यातायात के लिए तैयार रहने के अलावा मिली जुली आबादी वाले इलाक़ों में ख़ास सतर्कता बरतने को कहा गया है। वहीं वन विभाग को कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले गूलर के पेड़ हटाने के लिए भी कहा गया है।
यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सीएम खुद पूरी तैयारियों पर निगाह रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... एसिड अटैक विक्टिम पर फिर फेंका गया तेजाब, योगी ने दिया था सुरक्षा का भरोसा
कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की है। इस बैठक में मुख्य सचिव राजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव वन संजीव सरन, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा और एडीजी इंटेलिजेन्स भावेश कुमार सिंह शामिल हुए।
कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा
बैठक के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
बैठक के दौरान सीएम ने अशुभ माने जाने वाले गूलर के पेड़ को कांवड़ यात्रियों के मार्ग से हटाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें ... देश की सुख-शांति के लिए 3209 किलोमीटर की तीसरी कांवड़ यात्रा
मेरठ में हुई मीटिंग में दिखा असर
सीएम ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बेहतर इंतज़ाम करने को कहा है। जिसका असर आज मेरठ में देखने को मिला। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी सुलखान ने मेरठ में तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को इन तैयारियों को करने का हुक्म दिया है।
अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
-कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात सुचारु रखने के डायवर्जन समय से किया जाए।
-कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले डिवाइडर में बने काट बंद किए जाएं।
-सोशल मीडिया ख़ास तौर से व्हाट्सअप का ग्रुप बना अफवाह रोकने के लिए कहा गया।
-ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी को कहा गया है।
-कांवड़ यात्रा मार्ग पर मेडिकल कैंप लगाया जाए।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर खड़ी झाड़ियों की कटाई की जाए।