TRENDING TAGS :
कांवड़ यात्रा: ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अलर्ट पर, क्षेत्रीय मुख्यालयों पर एक्टिव रहेगा 24 घंटे कंट्रोल रूम
लखनऊ: यूपी का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट पर है। व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित होगा। कांवड़ यात्रा 28 जुलाई से शुरू होकर 09 अगस्त तक चलेगी।
दिशा निर्देश जारी, गाइडलाइन तय
कांवड़ यात्रा को देखते हुए डायवर्जन प्वाइन्ट पर चेकिंग स्क्वायड की तैनाती होगी। पैदल चलने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस संचालन धीमी गति से करने को कहा गया है। चालकों व परिचालकों को यात्रियों से अच्छा व्यवहार के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान निगम के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़ व बरेली क्षेत्रों के मार्ग मुख्य रूप से प्रभावित होंगे। हरिद्वार मार्ग पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था होगी। कांवड़ यात्रा अवधि में मेरठ-हरिद्वार, दिल्ली-हरिद्वार, मुरादाबाद-हरिद्वार, बिजनौर-हरिद्वार, सहारनपुर- हरिद्वार, शामली-हरिद्वार और सम्बद्ध मार्गो पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा अवधि में मेरठ क्षेत्र द्वारा भैसाली स्टेशन के स्थान पर वैकल्पिक अस्थाई बस स्टेशन बागपत, बड़ौत रोड़, सोहराबगेट बस स्टेशन, मवाना बस स्टेशन से संचालित किया जाएगा।