×

Banda News: ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम को चला कावड़ियों का जत्था, 130 किलोमीटर चलेंगे पैदल

Banda News: सावन के पहले सोमवार पर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जनपद बांदा से 71 कावड़ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 18 July 2022 8:46 PM IST
Jyotirlinga in Banda, a batch of Kavad pilgrims walked to Baijnath Dham, will walk 130 km
X

बांदा: बांदा में ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम को चला कावड़ यात्रियों जत्था

Banda News: सावन का आगाज होते ही हर गली और शिवालयों में हर हर महादेव गूंज उठा है। सावन के पहले सोमवार पर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जनपद बांदा से 71 कावड़ यात्रियों (Kanwar Yatri) का जत्था रवाना हुआ है।

बता दें कि कावड़ यात्री नगर भ्रमण कर डीजे की धुन 'हर हर शंभू' पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। 'बोल बम सेवा समिति' की कावड़ यात्रा शहर के कटरा मोहल्ले से प्रारंभ होकर बलखंडी नाका माहेश्वरी देवी मंदिर बाकरगंज होते हुए कावड़ियो का जत्था रेलवे स्टेशन पहुंचा।

130 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चल कर होगी कावड़ यात्रा

कावड़ यात्री श्रीकांत शुक्ल ने बताया कि बोल बम सेवा समिति (Bol Bam Seva Samiti) द्वारा जो की 20 वर्षों से चल रही है, यह कावड़ यात्रा नगर भ्रमण कर सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम जिसकी यात्रा 130 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चल कर करता है।

बारिश न होने के कारण कावड़ यात्रियों के लिए हुई मुश्किल

इस बार अधिक बारिश न होने के कारण जमीन भी गरम है जिससे इस यात्रा में लगभग 5 दिनों का समय लगेगा। ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम पहुंच कर वहां जलाभिषेक करेंगे और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी होते हुए वापसी होगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story