×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद तोड़फोड़, प्रशासन ने शांत कराया मामला

थाना रजपुरा क्षेत्र में रहरा-हसनपुर रोड पर 4 कांवड़ियों की हादसे में मौत हो गई और कई घायल हो गये। गांव तुमरियां गण के ये कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर टाटा मैजिक से बहजोई जा रहे थे।

zafar
Published on: 23 Feb 2017 7:26 PM IST
सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद तोड़फोड़, प्रशासन ने शांत कराया मामला
X

सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद तोड़फोड़, प्रशासन ने शांत कराया मामला

संभल: सड़क हादसे में चार कांवड़ियो की मौत के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने जाम लगा कर वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और मामला शांत कराया।

उग्र हुए कांवड़िये

-गुरुवार को संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र में रहरा-हसनपुर रोड पर 4 कांवड़ियों की हादसे में मौत हो गई और कई घायल हो गये।

-गांव तुमरियां गण के ये कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर टाटा मैजिक से बहजोई जा रहे थे।

-कांवड़ियों को बहजोई के सादतबाड़ी में शिव मंदिर में जल चढ़ाना था।

-हादसे में घायल कांवड़ियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

-हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने जिला मुख्यालय बहजोई पहुंच कर जाम लगाया और तोड़फोड़ की।

-पुलिस ने डंडों से लैस उग्र कांवड़ियों को कई बसों में तोड़फोड करने से रोका।

-इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

-आखिरकार कावड़ियों को आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

आगे स्लाइड में देखिये पुलिस ने शांत कराया मामला...

सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद तोड़फोड़, प्रशासन ने शांत कराया मामला



\
zafar

zafar

Next Story