×

Lucknow News: NMOPS के आह्वान पर 1 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे कर्मचारी: UPS के विरोध में उठेगी आवाज, पुरानी पेंशन की बहाली की मांग

उत्तर प्रदेश में अटेवा के बैनर तले राज्य के सभी कर्मचारी और शिक्षक इस विरोध में भाग लेंगे। और वह अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर UPS के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे

Virat Sharma
Published on: 26 March 2025 9:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: आगामी 1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (UPS) के विरोध में देश भर के शिक्षक और कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं। इस दिन को नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। काले ध्वज और काली पट्टी पहनकर कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करेंगे और UPS और NPS को समाप्त करने की अपील करेंगे।

प्रदेश में अटेवा का बड़ा विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में अटेवा के बैनर तले राज्य के सभी कर्मचारी और शिक्षक इस विरोध में भाग लेंगे। और वह अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर UPS के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे और जिला अधिकारियों को UPS और NPS को समाप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में अटेवा ने प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ एक बैठक की, जिसमें इन संगठनों के प्रमुख नेताओं ने UPS के खिलाफ एकजुटता व्यक्त की और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की।

NMOPS का बयान

बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार 1 अप्रैल को पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा। हम सभी संगठनों से अनुरोध करते हैं कि वे इस आंदोलन में अटेवा का साथ दें और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 1 मई को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन में भाग लें। तो वहीं बैठक में अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार, पंचायती राज कर्मचारी एसोसिएशन के महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव समेत कई अन्य नेताओं ने पुरानी पेंशन की बहाली की बात की और UPS को समाप्त करने की मांग की।

विभिन्न संगठनों की भागीदारी

बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई। लुऑक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार का यह कदम कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है और इसके खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग और रेलवे से जुड़े नेताओं ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। वहीं इस बैठक का संचालन अटेवा के जिला संयोजक सुनील वर्मा ने किया। बैठक में संगीता देवी, विजय कुमार विश्वास, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, विनय कुमार और अन्य कई प्रमुख नेता और कर्मचारी मौजूद रहे। यह आंदोलन देशभर के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण कदम है, जो एकजुट होकर सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story