×

कर्नाटक कैडर के आईएएस की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव

By
Published on: 17 May 2017 9:56 AM IST
कर्नाटक कैडर के आईएएस की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव
X

anurag tiwari ias

लखनऊ: कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की बुधवार सुबह संद‍िग्ध हालत में मौत हो गई। मूल रूप से बहराइच के रहने वाले आईएएस का हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क क‍िनारे शव म‍िला है। पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं, मृतक अनुराग के पिता बीएन तिवारी के मुताबिक, उनके ईमानदार बेटे का मर्डर करवाया गया है। आज उसका जन्मदिन था। घर में मृत्युंजय जाप की पूजा का आयोजन किया गया था। बेटे ने कहा था कि वो घर आ रहा है। उसके बाद काम से उसे बैंगलोर भी जाना था।

-2007 बैच के आईएएस अनुराग मीराबाई गेस्ट हाउस के रूम नंबर 16 में एलडीए वीसी प्रभु नारायण के कमरे में रूके थे।

-वे सुबह 8 बजे टहलने के ल‍िए न‍िकले थे।

-गेस्ट हाउस से 50 मीटर की दूरी पर ही उनका शव म‍िला ।

-उनकी ठुड्डी पर चोट के निशान मिले हैं।

-फिलहाल क‍िन हालातों में और कैसे उनकी मौत हुई, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

-इलेक्ट्र‍िकल इंजीनियरिंग से बीटेक करने वाले अनुराग तिवारी बेंगलुरु में फूड सिविल सप्लाईज एंड कन्ज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

कौन थे अनुराग तिवारी ?

अनुराग 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अनुराग बहराइच के रहने वाले थे और पिछले कुछ वक्त से उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था। पारिवारिक संबंध ठीक न होने की वजह से वह अक्सर डिप्रेशन में रहते थे। 2008 में उनकी शादी हुई थी और पिछले साल पत्नी से तलाक हुआ था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है लखनऊ के एसएसपी का कहना

यह है एसएसपी का कहना

-लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने अनुराग तिवारी की हत्या की आशंका से इनकार किया हैे।

-उनका कहना है कि उनकी मौत चक्कर आने पर गिरने या हार्ट अटैक से हुई हैे।

आगे की स्लाइड में देखिए घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें



Next Story