TRENDING TAGS :
SHOCKING! करनी सेना ने नोवेल्टी के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को दिया गुलाब
इतने दिनों से जो करनी सेना फिल्म 'पद्मावत' की कट्टर विरोधी थी, आज अचानक से उसके बदले बदले रुख नजर आ रहे हैं। पद्मावत फिल्म का जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में विरोध चल रहा है वहीँ राजधानी लखनऊ के नावेल्टी सिनेमा हॉल के बाहर करणी सेना के लोगों
लखनऊ: कल तक जो संगठन हाथ में पत्थर लेकर मासूम बच्चों के स्कूली बसों पर पथराव कर रहा था, आज अचानक उस संगठन में शामिल लोगों के हाथों में पत्थर की जगह गुलाब के फूल कैसे? जी हां, हम बात कर रहे हैं करणी सेना की जो काफी समय से संजय लीला भंसाली की फिम्ल 'पद्मावत' का विरोध कर रही थी। फिल्म का जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में विरोध चल रहा है वहीं राजधानी लखनऊ के नावेल्टी सिनेमा हॉल के बाहर करणी सेना के लोगों ने गांधीगिरी दिखाते हुए पुलिस प्रशासन को गुलाब के फूल दिए।
उनकी ये हरकत किसी बड़े शॉक से कम नहीं। अब ये शान्ति और अमन की ओर बढ़ने का इशारा है या इसके पीछे भी उनकी कोई साजिश ये आने वाला वक़्त बताएगा।
Next Story