TRENDING TAGS :
सपा सांसद सुमन के खिलाफ करणी सेना का कड़ा तेवर,कल बड़ा विरोध प्रदर्शन,टकराव टालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
क्षत्रिय करणी सेना के नेता ओकेंद्र राणा ने भी कल गढ़ी रामी में होने वाली स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्राइवेट कंपनी की जमीन पर पुलिस अनुमति नहीं दे सकती है।
Karni Sena (Photo: Social Media)
Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सपा सांसद के बयान से नाराज करणी सेना ने कल 12 अप्रैल को आगरा में सांसद के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। करणी सेना की ओर से इस विरोध प्रदर्शन में देशभर से तीन लाख लोगों के जुटाने का दावा किया गया है। करणी सेना की ओर से सपा सांसद को 11 अप्रैल तक माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया गया था। दूसरी ओर सपा सांसद माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं।
राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद सपा सांसद के घर पर पूर्व में भी करनी सेना ने धावा बोला था। अब कल होने वाला बड़ा प्रदर्शन जिला और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस प्रदर्शन के दौरान बवाल होने की आशंका से जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से भी मुकम्मल तैयारी की जा रही है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सपा कार्यकर्ता भी अपने सांसद के बचाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।
करणी सेना की ताकत दिखाने की चेतावनी
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत सपा सांसद सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कई दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद राष्ट्रद्रोह के अपराधी हैं और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने के साथ ही उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने सरकार और प्रशासन को 12 अप्रैल की शाम पांच बजे तक का वक्त देते हुए कहा कि यदि इस समय तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम अपनी ताकत दिखाने पर मजबूर होंगे। हमें अपनी मांगे मनवाना आता है।
सांसद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस चले
शेखावत ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में जो बयान दिया था, बाहर जाकर मीडिया के सामने भी इस बयान को दोहराया था। राणा सांगा हमारी शान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं और उनके खिलाफ टिप्पणी करना राष्ट्रद्रोह है। ऐसे में राष्ट्रद्रोह का केस क्यों नहीं चलाया जाना चाहिए। जब अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा सकता है तो उनकी संपत्ति पर क्यों नहीं चलना चाहिए। सपा सांसद ने बहुत अभद्र टिप्पणी करके हम सभी को अपमानित किया है।
उन्होंने सभी सनातनियों को गद्दार कहा है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को झूठे केस में फंसाया गया है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने हमारे साथियों के साथ बर्बरता की है,उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। हमारे साथियों ने हमला होने पर जवाबी कार्रवाई की थी।
राणा की रैली को सफल बनाने की अपील
क्षत्रिय करणी सेना के नेता ओकेंद्र राणा ने भी कल गढ़ी रामी में होने वाली स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्राइवेट कंपनी की जमीन पर पुलिस अनुमति नहीं दे सकती है।
इसके साथ ही हाईवे के नजदीक होने के कारण इस रैली को अनुमति देना उचित नहीं है क्योंकि इससे जाम आदि की समस्या पैदा होगी।
विरोध प्रदर्शन बना पुलिस के लिए चुनौती
वैसे करणी सेना की ओर से बुलाई गई रैली और विरोध प्रदर्शन पुलिस के लिए मुसीबत बन गया है। करणी सेना की ओर से पिछले दिनों लखनऊ में भी उग्र प्रदर्शन किया गया था और सपा सांसद से माफी मांगने को कहा गया था। सपा सांसद अपने बयान को लेकर माफी मांगने को तैयार नहीं है और ऐसे में करणी सेना से जुड़े लोगों का तेवर और उग्र होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सपा सांसद के घर विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सपा ने जवाबी रणनीति भी तैयार की है। इसके तहत सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सांसद के आवास पर सुरक्षा घेरा बनाएंगे।