TRENDING TAGS :
कार्तिक पूर्णिमा : श्रद्धालुओं ने राप्ती नदी में लगाई श्रद्धा की डुबकी
गोरखपुर राजघाट स्थित राप्ती नदी पर आज सुबह 3 बजे से ही आस्था की डुबकी लगाने की होड़ लगी जो देर शाम तक चलेगी रहेगा। दूर- दराज से लोग आकर 1 दिन पहले ही रुके महिला, पुरुष ,बच्चे और बुढ़े सभी ने लगाई श्रद्धा की डुबकी। घाट पर गऊदान के साथ साथ श्रद्धालुओं ने अगरबत्ती, कपूर व दिया जलाकर माँ गंगा और सूर्य देव की आरती की और आशीर्वाद लिया।
गोरखपुर : गोरखपुर राजघाट स्थित राप्ती नदी पर आज सुबह 3 बजे से ही आस्था की डुबकी लगाने की होड़ लगी जो देर शाम तक चलेगी रहेगा। दूर- दराज से लोग आकर 1 दिन पहले ही रुके महिला, पुरुष ,बच्चे और बुढ़े सभी ने लगाई श्रद्धा की डुबकी। घाट पर गऊदान के साथ साथ श्रद्धालुओं ने अगरबत्ती, कपूर व दिया जलाकर माँ गंगा और सूर्य देव की आरती की और आशीर्वाद लिया।
कार्तिक मास की पूर्णिमा में स्नान दान की परम पुण्यदायिनी तिथि मानी जाती है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा से आरंभ करके प्रत्येक पूर्णिमा को व्रत और जागरण करने से समस्त मनोरथ सिद्ध होते हैं।
Next Story