×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

करजई ने कहा- सड़कमार्ग से जुड़ें तीनों देश, आतंकवाद से तबाह हुआ काबुल

Admin
Published on: 4 March 2016 1:52 PM IST
करजई ने कहा- सड़कमार्ग से जुड़ें तीनों देश, आतंकवाद से तबाह हुआ काबुल
X

कानपुरः आईआईटी कानपुर के प्रोग्राम 'टेकीकृत' में पहुंचे अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि आतंकवाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों की जनता परेशान हो चुकी है। अब वो अमन और चैन चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सड़क मार्ग बन जाए तो व्यापारिक रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। अब अफगानिस्तान में भी स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं और व्यापार भी स्मूथ है। यह सब भारत के सहयोग से ही संभव हो सका है।

साउथ एशिया में होंगे मजबूत

-भारत और अफगानिस्तान को एक दूसरे के पास आने के लिए पाकिस्तान को पार करना ही पड़ेगा।

-तीनों देश मिल जाए तो साउथ एशिया में एक मजबूती से उभरेंगे।

-आतंकवाद ने अफगानिस्तान को बरबाद कर दिया।

-पाकिस्तान कि जनता भी आतंकवाद से त्रस्त हो चुकी है।

-वह भी अब शांति और अमन चाहती है।

आधी आबादी के बिना देश की तरक्की नहीं

-करजई ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता।

-अफगानिस्तान के विकास में वहां की महिलाओं का विशेष योगदान है।

-जिस देश कि आधी आबादी सक्रिय नहीं है, वह एक पैरालाइसिस की तरह है।

-जो करना तो बहुत कुछ चाहता है, लेकिन कुछ कर नहीं पाता।

1976 में आये थे भारत

-करजई साल 1976 के जुलाई महीने में भारत पढ़ने आए थे।

-उनके जमाने में हेमा मालनी और देवानंद सुपर स्टार थे। वह भी उनके दीवाने थे।

-अब शाहरुख और सलमान का दौर है और ये दोनों एक्टर उन्हें बहुत पसंद हैं।

-करजई ने 'दिल ढूंढता है फुरसत के रात दिन' और 'जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम', गाना भी गाया।

-स्टूडेंट्स से कहा कि यह सही समय है जब आप अपने आपको फ्यूचर के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैन की तरह तैयार कर सकते हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन वक्ता भी हैं।



\
Admin

Admin

Next Story