×

Kasganj Police Kand: AAP का आरोप- 'कस्‍टडी में मौत के मामले में उत्‍तर प्रदेश नंबर वन', रोजगार गारंटी देने लखनऊ आएंगे अरविंद केजरीवाल

Kasganj Police Kand: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने बताया कि 28 नवंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ आएंगे और यहां रोजगार गारंटी रैली (Employment Guarantee Rally) को संबोधित करेंगे।

Shashwat Mishra
Published on: 11 Nov 2021 7:14 PM IST
UP Politics: AAPs allegation- Uttar Pradesh number one in the case of death in custody
X

लखनऊ: आप के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह 

Kasganj Police Kand: "योगी राज (Yogi Sarkar) में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां म‍िल रही हैं। सुहाग‍िन श‍िक्षाम‍ित्र बहनों को नौकरी के ल‍िए मुंडन कराना पड़ रहा है। योगी राज में बेरोजगारी की समस्‍या (unemployment problem in uttar pradesh) और गहराई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 28 नवंबर को लखनऊ आएंगे और यहां रोजगार गारंटी रैली (Employment Guarantee Rally) को संबोधित करेंगे। वह बताएंगे क‍ि आम आदमी पार्टी यूपी को बेरोजगारी की समस्‍या से उबारने के ल‍िए क्‍या काम करेगी।" ये बातें आप के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहीं।

रोजगार की गारंटी देने आ रहें केजरीवाल

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि "प्रदेश में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पहली गारंटी 300 यून‍िट मुफ्त बि‍जली (free electricity) प्रदेश में अभ‍ियान के रूप में चल रहा है। इसे आम आदमी का भरपूर साथ म‍िल रहा है। लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं। इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं।" इस दौरान कासगंज (Kasganj) में पुल‍िस ह‍िरासत (police custody) में युवक की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए संजय स‍िंह ने कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सरकार को घेरा। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

सीएम अरविंद केजरीवाल: photo - social media

अरविंद केजरीवाल की 28 नवंबर को लखनऊ में विशाल रैली

राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह ने कहा क‍ि "योगी राज में युवाओं का उत्‍पीड़न चरम पर पहुंच गया है। नौकरी के ल‍िए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस भर्ती आद‍ि के अभ्‍यर्थी सहित श‍िक्षाम‍ित्र (shiksha-mitra), आंगनबाड़ी (Anganwadi), अनुदेशक (Anudeshak) आद‍ि सभी परेशान हैं। श‍िक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 द‍िन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेक‍िन योगी सरकार पसीज नहीं रही। नौकरी के ल‍िए परेशान यूपी के युवाओं को रोजगार की गारंटी देने की खात‍िर आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल 28 को लखनऊ आ रहे हैं। इसमें वह यह जानकारी देंगे क‍ि प्रदेश को बेरोजगारी की समस्‍या से मुक्‍त‍ि द‍िलाने के ल‍िए आप यहां क‍िस तरह से काम करेगी।"

आप के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह: फोटो- न्यूजट्रैक

कस्‍टडी में मौत के मामले में उत्‍तर प्रदेश नंबर वन

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि इस सरकार में कानून का राज नहीं रहा। यह सरकार संव‍िधान से नहीं चल रही। खुद मुख्‍यमंत्री कहते हैं क‍ि उनकी सरकार ठोको नीत‍ि पर चल रही है। इसी ठोको नीत‍ि का नया श‍िकार कासगंज कोतवाली में मारा गया अल्‍ताफ है। इसी नीत‍ि के तहत क‍िशोर प्रभात म‍िश्रा पर गोल‍ियां बरसाकर मौत के घाट उतार द‍िया गया। ठोको नीत‍ि पर काम करने वाली योगी जी की पुल‍िस द्वारा अपनी हत्‍या का अंदेशा जताने के बाद भी आइपीएस पाटीदार ने उन्‍हें जान से मरवा द‍िया। मनीष गुप्‍ता (Manish Gupta) से लेकर अरुण वाल्मीक‍ि ( Arun Valmiki) तक योगी की इसी ठोको नीत‍ि का श‍िकार हैं। अब अल्‍ताफ मामले में वहां के एसपी हास्‍यास्‍पद बयान दे रहे हैं क‍ि साढ़े पांच फीट लंबे युवक ने ढाई फीट ऊंची टोंटी से फंदा लगाकर जान दे दी।

इस घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी अल्‍ताफ के परिवार के एक व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए नौकरी और पर‍िवारीजन के ल‍िए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी करती है। योगी सरकार इसके बाद भी बेहतर कानून व्‍यवस्‍था का दावा कर रही है, जबकि तथ्‍य यह है क‍ि योगी राज में 1318 लोगों की ह‍िरासत में मौत हुई है। कस्‍टडी में मौत के मामलेे में उत्‍तर प्रदेश नंबर वन है। पुल‍िस ह‍िरासत में अल्‍ताफ की नहीं, संव‍िधान की हत्‍या हुई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story