×

Kasganj News: शादी समारोह में खाना खाने से 60 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 14 हायर सेंटर रेफर

Kasganj News: घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और पटियाली के तहसीलदार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये है।

Ajay Chauhan
Published on: 15 March 2024 9:39 AM IST
Kasganj News
X

जांच करने अस्पताल पहुंचे अधिकारी (सोशल मीडिया)

Kasganj News: खबर कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक स्थिति ग्राम बस्तर से है, जहाँ एक शादी समारोह में भोजन करने से 60 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे बारात में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने बीमार लोगों को गंजडुंडवारा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। 13 लोगों को हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीएचसी पर उपस्थित चिकित्सक मुकेश कुमार ने मामले में बताया है कि, यहाँ पहुंचे मरीजों द्वारा बताया गया कि श्यामलाल नामक व्यक्ति के यहाँ शादी समारोह था, जहाँ किसी व्यक्ति द्वारा मज़ाक में लाइट बन्द कर दी गई, उसके उपरांत उससे कुछ कहासुनी हो गई, कहासुनी के बाद भोजन में कुछ मिला दिया गया, शायद भांग या जमालगोटा हो सकता है जिसकी वजह से सभी के पेट खराब हो गए हैं। घटना की जानकारी के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी जाजया लेने आये हैं, हालांकि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि भोजन में क्या मिलाया गया।

डॉक्टर ने कहा कि अब तक 21 लोग भर्ती कराए गए हैं, जहां 13 को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, पीड़ितों की संख्या 60 से 70 तक हो सकती है, कुछ सहावर सीएचसी में भर्ती हैं और कुछ निजी अस्पताल साईं में चिकित्सा लाभ ले रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और पटियाली के तहसीलदार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये है। पूरा मामला बस्तर गांव के श्यामलाल की लड़की की शादी में हो रही दावत से जुड़ा है, जहां भोजन के बाद आसपड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों की हालत बिगड़ गई है। सभी लोगों को गंजडुंडवारा सीएचसी, सहावर सीएचसी व निजी अस्पताल साईं में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story