×

Kasganj News: एडीजी आगरा ज़ोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने शिवरात्रि और कावड़ मेला की तैयारियों का लिया जायजा, लहरा गंगाजी घाट का किया निरीक्षण

Kasganj News: घाट पर मौजूद श्रद्धालु ने मांग की कि घाट के आसपास कहीं भी हैंडपंप नहीं है , इसके लिए जिलाधिकारी मेधा रुपम ने तत्काल व्यवस्था कराने को लेकर निर्देश दिए है।

Ajay Chauhan
Published on: 21 Feb 2025 5:04 PM IST
Kasganj News: एडीजी आगरा ज़ोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने शिवरात्रि और कावड़ मेला की तैयारियों का लिया जायजा, लहरा गंगाजी घाट का किया निरीक्षण
X

ADG Agra Zone Anupama Kulshrestha   (photo: social media ) 

Kasganj News: एडीजी आगरा जोंन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कासगंज जनपद स्थिति विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान वराह की जन्मभूमि सूकर क्षेत्र सोरों जी स्थिति पतित पावनी मां गंगा के पवित्र लहरा घाट का निरीक्षण किया है।

कावड़ यात्रा को लेकर बड़ी संख्या मे उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान ,हरियाणा और दिल्ली से श्रद्धालु लहरा गंगाजी घाट पर कांवड़ में जल भरने को पहुंचते। श्रद्धालुओं से जुड़ी हर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्ता, घाट और मार्ग की साफ सफाई के लिए सम्बंधित अधीनस्थो को दिशा निर्देश दिये।

डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

घाट पर मौजूद श्रद्धालु ने मांग की कि घाट के आसपास कहीं भी हैंडपंप नहीं है , इसके लिए जिलाधिकारी मेधा रुपम ने तत्काल व्यवस्था कराने को लेकर निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने स्थानीय लोगों से व्यवस्था के बारे जानकारी ली तो स्थानीय लोगों ने बताया कि कावड़ियों व दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने के लिए हैडपम्प की व्यवस्था जिलाधिकारी मैडम करा रही है। आप वाहनों के आवागमन व कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करा दें। एसपी ने तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं।


जनपद में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। मथुरा बरेली हाई वे पर स्थित सोरोंजी कस्बे में बाईपास न होने के कारण यातायात का भारी दबाव बना रहता है। इसलिए रुट डायवर्जन के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों के लिए मार्ग में जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story