×

Kasganj News: एंटी करप्शन टीम ने DDO ऑफिस के बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, हड़कंप मचा

Kasganj News: अलीगढ़ मंडल की एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीओ ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Ajay Chauhan
Published on: 21 March 2025 3:52 PM IST
Kasganj News: एंटी करप्शन टीम ने DDO ऑफिस के बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, हड़कंप मचा
X

Anti corruption team caught DDO office clerk while taking 25000 bribe (Photo: Social Media)

Kasganj News: योगी सरकार की "ज़ीरो टॉलरेंस" नीति के तहत लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा रही है, हालांकि कुछ भ्रष्ट कर्मी अभी भी सरकारी कार्यालयों में अपनी जड़ें जमाए हुए हैं। ताजा खबर कासगंज जनपद के कोतवाली सोरों क्षेत्र के विकास भवन से आई है, जहां अलीगढ़ मंडल की एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीओ ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू

कासगंज में एंटी करप्शन टीम ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में अलीगढ़ से आई एंटी करप्शन टीम ने डीडीओ ऑफिस में तैनात बाबू प्रवीन कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के बीआरपी विशाल पांडे ने आरोप लगाया था कि बाबू प्रवीन कुमार, डीडीओ के नाम पर, अवैध तरीके से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं में हड़कंप

विशाल पांडे ने एंटी करप्शन कार्यालय, अलीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। इस शिकायत के अनुसार, बाबू प्रवीन ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के ऑडिट के लिए प्रति पंचायत 1 हजार रुपए रिश्वत तय की थी। बाद में, 29 पंचायतों के लिए 25 हजार रुपए की कुल रकम पर समझौता हुआ था। एंटी करप्शन टीम की सटीक कार्रवाई के बाद जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं में हड़कंप मच गया है।

इसके अलावा, जिले के अन्य विभागों में भी इस तरह के भ्रष्टाचार की शिकायतें प्रशासन को मिल रही हैं। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से इन मामलों पर जांच और कार्रवाई की बात की जाती रही है, लेकिन आज जब एक कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, तो यह स्पष्ट हो गया कि शिकायत करने वाले फरियादी सही थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story