×

Kasganj News: यूपी में अवैध खनन माफिया का दुस्साहस,खेत पर मक्का सुखा रहे युवको को ट्रैक्टर से रौंदा

Kasganj News: इस घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्रॉली को वही छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है

Ajay Chauhan
Published on: 15 Jun 2024 10:26 AM GMT
Social- Media - Photo
X

Social- Media - Photo

Kasganj News: खबर कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के बादामपुर गांव से आई है जहाँ मक्के के खेत पर सोते हुए दो युवकों पर खनन करने वाले ट्रैक्टर चालक द्वारा उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का मामला सामने आया है जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा युवक घायल हो गया है, खनन करने वालों के रास्ते के पास मक्के के खेत इस घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्रॉली को वही छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है, म्रतक के ममेरे भाई ने बताया है कि अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर चालक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मृतक रामबहादुर के ममेरे भाई ब्रजेश ने अस्पताल पर मौजूद मीडिया को बताया कि अवैध खनन के कार्य मैं लगे ट्रैक्टर चालक से कहा कि आप इधर से थोड़ा धीमा करके ट्रैक्टर निकाल लीजिए क्योंकि मिट्टी उड़ने से हम लोगों को परेशानी होती है इसी बात पर ट्रैक्टर चालक ने पहले जाति सूचक गालियां दी और फिर कहा कि लौटकर बताते हैं तुम्हें, हम लौटकर देखेंगे , हम लोगों ने सोचा कि ऐसे ही कह गया होगा ,हम लोग सो गए तभी बापस आने पर उसने हम लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसमें मेरी बुआ के लड़के।

रामबहादुर की मौत हो गई और में घायल हो गया , घटना करने के उपरांत ट्रैक्टर को वही छोड़कर मौके से ट्रैक्टर चालक भाग गया, घटना की सूचना गॉव के अन्य लोगों द्वारा पुलिस को दी गई , सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मेरे भाई के शव को कब्जे मैं लेकर अन्य कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत मुझे चिकित्सा हेतु भेजा गया है वही भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story