×

Kasganj News: दबंगों ने दो दलित युवकों को बेहरमी से पीटा, जिला प्रशासन ने लिया घटना का संज्ञान

Kasganj News: वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा कोतवाल सहावर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

Ajay Chauhan
Published on: 28 Feb 2025 1:58 PM IST
Kasganj News: दबंगों ने दो दलित युवकों को बेहरमी से पीटा, जिला प्रशासन ने लिया घटना का संज्ञान
X

दबंगों ने दो दलित समाज के युवकों को बेहरमी से पीटा  (photo: social media ) 

Kasganj News: आये दिन एक ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है जहाँ दलित समाज के लोगों पर अत्याचार का वीडियो वायरल होता है। एक बार फिर कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम इक़बालपुर से एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें एक युवक दूसरे युवक को लात घूंसों से पीटते नज़र आया। पिटने वाला युवक रहम की भीख मांगता रहा पर दबंगों को उनपर कोई रहम नहीं आया। अमानवीय तरीके से उनपर जुल्म ढाते रहे।

मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश

वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा कोतवाल सहावर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। सहावर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज होने के बाद अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की खोज में पुलिस टीम जुटी हुई है।

दलित समाज के नेता ने भी कराई शिकायत दर्ज

मामले को लेकर दलित समाज के नेता विशाल कुमार ने भी घटना को लेकर कोतवाली सहावर में शिकायत दर्ज कराई गई है। विशाल कुमार चंद्रशेखर की भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष है, जिस पीडीए के नारे के तहत संविधान को बदलने और दलितों के आरक्षण को खत्म करने के जुमले के चलते एटा लोकसभा में भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू को औरैया जनपद से लाये गए प्रत्याशी देवेश शाक्य ने पटखनी दे दी, उसी पीडीए के समर्थक अब दलितों पर जुल्म ढाए हुए है।

वाइरल वीडियो में दबंगों द्वारा दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से जमकर मारपीट और गाली-गलौज की गयी। पीड़ित दोनों युवक हाथ जोड़कर दबंगों से रहम की भीख मांग रहे थे। इन दबंगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने पुलिस से घटना को गंभीरता से लेते हुए दबंगों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story