×

Kasganj News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन, 123 जोड़ों ने लिये सात फेरे

Kasganj News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कासगंज जिले में 123 नवविवाहित जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर एक नई जीवन यात्रा की शुरुआत की।

Ajay Chauhan
Published on: 16 Jan 2025 6:35 PM IST
Kasganj News
X

CM mass wedding ceremony (Photo: Social Media)

Kasganj News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कासगंज जिले में 123 नवविवाहित जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर एक नई जीवन यात्रा की शुरुआत की। यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड कासगंज में आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न माननीय जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी विपिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, और अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में कासगंज जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए 123 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इन जोड़ों में कासगंज से 22, सोरों से 27, अमांपुर से 16, सहावर से 21, पटियाली से 10, गंजडुण्डवारा से 12, सिढ़पुरा से 6, और नगरीय निकाय कासगंज से 6 जोड़े शामिल थे। इसके अलावा, बिलराम से 1, सोरों से 1 और पटियाली से 1 जोड़े ने भी इस योजना का लाभ उठाया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था, जिसे योजनाकारों ने बखूबी निभाया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप सामग्री दी और उन्हें वचन दिया कि वे एक-दूसरे के साथ प्रेम, सम्मान और समझदारी के साथ जीवन के कठिन रास्तों पर चलेंगे। जनप्रतिनिधियों ने जोड़ों को सलाह दी कि वे अपने सात फेरों के साथ एक-दूसरे का साथ निभाते हुए अपने जीवन में प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाएं।

अब तक, शासन से प्राप्त लक्ष्य 716 के मुकाबले 16 जनवरी तक कुल 293 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न किया जा चुका है। शेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए फरवरी में एक और सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार की योजनाएं न केवल गरीब और वंचित वर्गों के लिए एक बड़ा अवसर हैं, बल्कि समाज में सामूहिकता और सहयोग को भी प्रोत्साहित करती हैं, जिससे एक समृद्ध और विकसित समाज की नींव रखी जाती है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story