×

Kasganj: ऑटो और स्कोर्पियो की आपसी भिड़ंत, 9 घायल, तीन की हालत गंभीर

Kasganj News: पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरनगर से सत्संग से आ रहे सत्संगियों से भरे ऑटो पलट गया। अलीगंज पटियाली मार्ग पर तेज़ रफ़्तार से पटियाली की ओर जा रही ऑटो को स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी।

Ajay Chauhan
Published on: 20 Feb 2024 9:55 PM IST
Kasganj News
X

Kasganj News (Pic:Newstrack)

Kasganj News: जनपद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहाँ पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरनगर से सत्संग से आ रहे सत्संगियों से भरे ऑटो पलट गया। अलीगंज पटियाली मार्ग पर तेज़ रफ़्तार से पटियाली की ओर जा रही ऑटो को स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी। तीव्र आवाज़ के साथ हुई इस भिड़ंत में ऑटो पलट गया जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक सत्संगी घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित स्कोर्पियो भी पलट गई जिसमें चार लोग सवार थे।

टक्कर लगने से ऑटो सड़क किनारे पलटा

यह सड़क हादसा दरियावगंज रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम मझोला के सामने शाम के साढ़े छह बजे हुआ। सत्संगियों की चीख पुकार सुन घटना स्थल की ओर लोग मदद करने के लिए पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मददगारों की सहायता से सभी घायलों को सी एच सी पटियाली पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला चिकित्सालय कासगंज भेजा गया।

तीन घायलों की हालत गंभीर

घायल युवती सुनीता ने मीडिया को बताया कि पटियाली कोतवाली के ग्राम बहादुर नगर में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भाग लेने आये थे। उनके दर्शन करके घर वापस लौट रहे थे। तभी सामने से तेज़ गति से आ रही स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें हम लोगों को चोट लगी है। ये सत्संगी मैनपुरी जनपद के भोगांव क्षेत्र के निवासी हैं। इलाक़ाई पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कुल नौ लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story